Betul Samachar : आरडीसीसी के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में अदभूत-अविश्वसनीय एवं अतुलनीय सफलता हासिल की
Betul Samachar: RDCC students achieved amazing, incredible and incomparable success in JEE Main examination.
आरडी कोचिंग क्लासेस के 50 छात्र-छात्राये जेईई मेन में क्वालीफाई, 25 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाईल से ज्यादा स्कोर हासिल किया
सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (बैतूल)। क्वालिटी एजुकेशन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ठ तैयारी के लिए ख्यातिनाम आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल प्रबंधन एवं विशेषज्ञ शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप देश के प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी संस्थाओं आईआईटी एवं मेडीकल कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित होने छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते पांच वर्षाें के दौरान आरडी कोचिंग क्लासेस से जेईई में 170 एवं नीट में 60 से अधिक छात्र-छात्रायें चयनित हो चुके है। हाल ही में घोषित जेईई मेन परीक्षा 2024 के परिणामों में आरडी कोचिंग के विद्यार्थियों ने फिर एक बार सफलता का परचम लहराया है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : हथेली पर ओम लिख किया शिक्षा का शुभारंभ, बसन्त पंचमी उत्सव, विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न
आरडी कोचिंग के 50 छात्र-छात्रायें जेईई मेन में क्वालीफाइ हुए है। जिसमें 25 छात्र-छात्राओं ने 90 परसेंटाईल से ज्यादा स्कोर हासिल किया है। 20 लाड़ली बेटियो ने जेईई मेन में क्वालिफाइ होकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। आरडी कोचिंग के 30 छात्राओं ने भी क्वालीफाई किया है। बुधवार को आरडी कोचिंग में आयोजित सम्मान समारोह में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सम्मानित किया। जेईई मेन में क्वालीफाइ करने वाले छात्र-छात्राओं ने केक काटकर सेलीब्रेट किया। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : नीलामी होने के बाद भी बोलीदार को नहीं दिया जा रहा हाट बाजार का ठेका
जेईई मेन में ये विद्यार्थी हुए क्वालीफाई (Betul Samachar)
जेईई मेन 2024 के घोषित परिणामों में आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल के 50 छात्र-छात्रायें क्वालीफाइ हुए। सफलता हासिल करने वालो में वेदही डोंगरे, स्नेह तिवारी, जय कुमार देशमुख, अनुभव पंवार, लेख वर्मा, वेदांश शुक्ला, युगजीत मालवीय, ऐश्वर्य राठौर, पुष्पराज कापसे, धनश्री देशपांडे, रूपांस चढ़ोकार, रिषिका घोड़की, नेत्रा आहुजा, तनवी देशमुख, पूजा कड़वे, ऋषिकुमार दांवडे, आर्यन नागले, कृष्णा पंवार, प्रशांत रघुवंशी, यश चौहान, अभय लोखण्डे, गौरव साहू, अंशिका राजेश, विलसन बेले, कुशभ लिखितकर, प्रीत पंवार, भूमिका देशमुख, अभिषेक पल्लेवार, भांवशु राठौर, भूमि मानकर, अमन गावंडे, सौम्या गावंडे, वेदिका चौकीकर, वैष्णवी बड़ोनिया, प्रणव घोड़की, तेजस्वी पंवार, शिखर धुर्वे, नेत्रा पाटिल, दक्ष आर्य, रिमी ठाकरे, यमी लांजीवार, आर्यन हुरमाडे, प्राची कोसे, गारगी बेले, भूमिका श्रवणकर, मयंक भूमरकर, मयूर मोहबे, श्लोक चौधरी, तनु पाटिल शामिल है। (Betul Samachar)
सपने वो होते है जो सोने नहीं देते-रितु खण्डेलवाल
आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावको को बधाई दी। डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘ सपने वो नही होते जो आप सोने के बाद देखते हो, सपने वो होते है जो आपको सोने नहीं देते। उन्होने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नही होता। लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए एकाग्रता से कड़ी मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है। जेईई मेन क्वालीफाई छात्र-छात्राओं को उन्हें आगे की परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आव्हान किया। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Betul News : गुंडागर्दी कर आदिवासी महिला की जमीन हड़पने का प्रयास उपसरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंची पीड़ित महिला





