Betul Samachar : मुक बधिरों ने ईशारों में किया संवाद, ट्रांसलेटर की मदद से अधिकारियों ने जानी समस्याएं
Betul Samachar: Deaf and mute people communicated through gestures, officials found out the problems with the help of translator
आरडीपीएस में आयोजित कार्यशाला में जुटे पांच जिलों के मुकबधिर

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (बैतूल)। ताप्ती बधिर विकास कल्याण संघ के तत्वावधान में स्थानीय आरडी पब्लिक स्कूल में बधिर जागरुकता, बधित संस्कृति और भारतीय सांकेतिक भाषा कार्यशाला का आयोजन सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यशाला में जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और बैतूल से मुकबधिर शामिल हुए। इस कार्यशाला के आयोजन में विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं लायंस क्लब अध्यक्ष संदीप गुप्ता का विशेष सहयाग रहा। अतिथियों का ताप्ती बधिर विकास कल्याण संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
खबर ये भी हैं : Betul News : महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ लाई खन मिट्टी, शिवालय प्रांगण में आज डालेंगे मंडप

प्रात: 10 बजे से आयोजित कार्यशाला में मुक-बधिरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। दोपहर एक बजे कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव एवं एसपी निश्छल झारिया के निर्देश पर एसडीओपी शालिनी परस्ते, महिला थाना से उनि चित्रा कुमरे, जयवंती श्रवणकर, सउनि बीएल बोरासी, प्रआ गीता टेकाम एवं अन्य स्टाफ भी इस कार्यशाला में शामिल हुआ। अधिकारियों ने कार्यशाला में मुक बधिरों की समस्याओं को साईन लेंगवेज ट्रांसलेटर प्रीति लालवानी के माध्यम से सुना। कार्यशाला का आयोजन ताप्ती बधिर विकास कल्याण संघ के अध्यक्ष सोमेश्वर धोटे एवं सचिव राजेश खातरकर के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें नेशनल एवं प्रदेश एसोसिएशन से कमलेश गढ़ेकर एवं सुजू स्टेफन शामिल हुए।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : मुलताई नागपुर नेशनल हाईवे 47 के तुमरीडोल पर अनियंत्रित होकर पलटा चने से भरा 18 चक्का ट्राला
मुकबधिरों की सुनवाई की नहीं कोई व्यवस्था
प्रशासन के सामने इस कार्यशाला में मुकबधिरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कुछ लोगों ने समाज में उनके साथ होने वाले उपेक्षित व्यवहार, शोषण, नौकरी न मिलना, घर की परेशानियों से अवगत कराया तो कुछ ने लायसेंस न मिलने और परिवार के भरण पोषण में होने वाली दिक्कतों को बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रही संस्था की संरक्षक गौरी पदम ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से मुकबधिरों के लिए अलग से जनसुनवाई या जन संवाद आयोजित की बात कहीं ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।
जिस पर एसडीएम श्री चौरसिया, तहसीदार श्री श्रीवास्तव, एसडीओपी शालिनी परस्ते एवं महिला सेल ने आश्वस्त किया। अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे पहली बार इस तरह मुक बधिरों के कार्यक्रम में शामिल हुए। ट्रांसलेटर प्रीति की वजह से ही दोनों तरफ संवाद संभव हो पाया और अधिकारी मुकबधिरों की समस्याओं को जान पाये। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यशाला में आए सभी बिंदुओं अवगत कराने एवं उनका निराकरण कराने आश्वस्त किया।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : कन्हैया का स्टेट कैंप के लिए हुआ चयन
अब अपराधिक प्रकरणों में मिल सकेगी मदद
पुलिस विभाग से कार्यशाला में पहुंची एसडीओपी शालिनी परस्ते एवं महिला थाना से एसआई चित्रा कुमरे बताया कि कई बार मुक बधिर जब किसी अपराध का शिकार होते है तो बयान लिखने में परेशानी होती है। अब एक ट्रांसलेटर उपलब्ध होने से आसानी से बयान हो सकेंगे। इसके अलावा 2022 के एक मामले में अब तक आरोपी की जमानत न होने की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सचिव राजेश खातरकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खबर ये भी हैं : Betul News : बढ़ते अपराध, बेलगाम अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एसपी से मिले कार्यकर्ता





