Betul Samachar : गर्भावस्था से शैशवावस्था सुरक्षा अभियान के तहत 54 बच्चों को बेबी किट्स का वितरण
Betul Samachar: Distribution of baby kits to 54 children under the Pregnancy to Infancy Protection Campaign.
नवजात बच्चों को इन्फेक्शन से बचाने महावीर इंटरनेशनल ने की पहल

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (बैतूल)। सबको प्यार, सबकी सेवा के उद्देश्य को लेकर महावीर इंटरनेशनल द्वारा जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को बेबी किट का वितरण किया गया।महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट गर्भावस्था से शैशवावस्था सुरक्षा अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में जन्मे नवजात बच्चों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए टीम संकल्प द्वारा 54 बेबी किट्स वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष वीरा पूनम ने डिलीवरी के बाद सवा महीना जच्चा के पोषण के लिए आवश्यक भोजन के बारे मे बताया।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : रामलला की स्थापना के साथ ही यह रामराज्य का प्रारंभ: हेमंत खंडेलवाल

वीरा जूली ने नवजात शिशु के हाइजीन और स्वास्थ्य के लिए जरूरी जानकारी माताओं को देते हुए बताया नवजात बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं यदि सावधानी नहीं रखी गई तो पुराने और गंदे कपड़ों से बच्चों को इंफेक्शन हो सकता है। बेबी किट एवं स्वच्छ कपड़े के उपयोग से नवजात बच्चों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखते हुए इंफेक्सन से बचा कर मृत्यु दर को भी कम किया जा सकता है। वीरा प्रतिभा ने स्तनपान के महत्व के बारे में समझाया।
खबर ये भी हैं : Betul News : लायंस क्लब महक ने 4 ग्रामों में पहुंचकर किया कंबलो का वितरण

Betul Samachar : गर्भावस्था से शैशवावस्था सुरक्षा अभियान के तहत 54 बच्चों को बेबी किट्स का वितरण
बच्चे के स्वस्थ एवं सर्वांगीण विकास के लिए जन्म से 6 माह और एक वर्ष तक मां का दूध ही सर्वोपरि होता है। वीरा करिश्मा ने महावीर इंटरनेशनल के इस प्रोजेक्ट के उद्देश्यों के बारे में जच्चा-बच्चा के परिजनों को समझाया कि हमारे देश का भविष्य हमारी आने वाली पीढ़ी है जो कि ये नन्हे बच्चे हैं, इन बच्चों का सुरक्षित एवं स्वस्थ होना जरूरी है बच्चे स्वस्थ तभी होंगे जब मां स्वस्थ होगी। अस्पताल के स्टाफ़ द्वारा महावीर इंटरेशनल के सेवा कार्यों की सराहना की गई।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : जनप्रतिनिधियों के साथ संभागीय आयुक्त विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा



