Betul Today News : आज ठहाकों से गूंजेगा जेएच कॉलेज का अटल सभागार
Betul Today News : Atal Auditorium of JH College will echo with laughter today
स्टैंड अप कॉमेडी किंग वैभव गुप्ता बिखरेंगे हंसी के रंग, प्रसिद्ध कविताओं की दी जाएगी प्रस्तुति
उत्तम दीक्षित फेसबुक दोस्त के तत्वावधान में आयोजित होगा सम्मान समारोह

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Today News : (बैतूल)। जेएच कॉलेज का अटल सभागार आज ठहाकों से गूंजेगा। आज मंगलवार 13 फरवरी को शाम 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवि, स्टैंड अप कॉमेडी किंग वैभव गुप्ता पुणे अपनी कविताओं के माध्यम से हंसी के रंग बिखरेंगे। उल्लेखनीय है कि जेएच कॉलेज के अटल सभागार में उत्तम दीक्षित फेसबुक दोस्त सम्मान समारोह का आयोजन किया रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि वैभव गुप्ता को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सामाजिक सांस्कृतिक एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
खबर ये भी हैं : Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग
कार्यक्रम के आयोजक उत्तम दीक्षित ने बताया कि इसके पूर्व भी वे 5 फेसबुक सम्मान समारोह आयोजित कर चुके है। कार्यक्रम का उद्देश्य फेसबुक दोस्तों को एक दूसरे के करीब लाना है। उन्होंने बताया कि वैभव गुप्ता सुप्रसिद्ध कवि है। शैलेश लोढ़ा के वाह भाई वाह कार्यक्रम के अतिरिक्त इंदौर के कार्यक्रम में भी दोनों की ट्यूनिंग बहुत अच्छी रही थी। भोपाल के रविंद्र भवन में भी वैभव गुप्ता का कार्यक्रम शानदार रहा था। 6 फरवरी को ही मुंबई में साइबर क्राइम समिट में भी वैभव गुप्ता ने सबका मन मोह लिया था। अब बैतूल को यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हो रहा है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : पूर्व युद्ध वीरों का हुआ सम्मान, पवार समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
चिकित्सा क्षेत्र में इनका होगा सम्मान
आज के कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.अरुण जयसिंगपुरे, एमडी मेडिसिन डॉ.रोहित पराते, डॉ.रानू वर्मा का सम्मान किया जाएगा। बता दें कि डॉ.अरुण जयसिंगपुरे के अथक प्रयासों से जिला अस्पताल बैतूल में पहली बार आईसीयू चालू किया गया है। इसके पहले गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज भोपाल रेफर कर दिया जाता था। तब मरीज के रिश्तेदार प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर हो जाते थे। कई मरीजों की भोपाल पहुंचने के पहले ही मौत हो जाती थी। जिला अस्पताल में आईसीयू हो जाने के बाद जिले की जनता को यहीं इलाज करने की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। आईसीयू के संचालन में डॉ.रोहित पराते एमडी मेडिसिन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा कोरोना के समय डॉ.रानू वर्मा ने लगातार कई दिनों तक अस्पताल में ही निवास कर सैकड़ों मरीजों की जान बचाने में मदद की, और वह फेसबुक पर भी लगातार बने रहते हैं। इन चिकित्सकों के इसी सेवा कार्य को देखते हुए कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, भव्य आध्यात्मिक साधना शिविर 18 से
धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी इन हस्तियों का भी होगा सम्मान
कार्यक्रम में समाजसेवी राजा ठाकुर, प्रमोद शुक्ला एवं उनकी पत्नी प्रियंका शुक्ला, बिजासन माता मंदिर बैतूल गंज के संचालक दीपक शर्मा, दैनिक पत्रिका के ब्यूरो चीफ घनश्याम राठौर, जाने-माने स्पीकिंग विशेषज्ञ, आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग के संचालक प्रमोद दुबे भोपाल को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी राजा ठाकुर के अथक प्रयासों से विगत दिनों 152 लोगों की हिंदू समाज में वापसी हुई है। इसी तरह फेसबुक पर सक्रिय रहने वाले प्रमोद शुक्ला एवं उनकी पत्नी प्रियंका शुक्ला द्वारा 12 से अधिक बेटियों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाकर उनका विवाह किया गया।
शुक्ला दंपति विगत 30 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं। दो कन्याओं का उन्होंने कन्यादान भी किया है। वहीं बिजासन माता मंदिर बैतूल गंज के संचालक दीपक शर्मा धार्मिक कार्यों में सक्रियता से जुड़े हुए हैं। इनके नेतृत्व शहर में कई बड़े धार्मिक आयोजन संपन्न हुए हैं। इसी तरह बैतूल शहर के अभिनंदन सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाने में दैनिक पत्रिका के ब्यूरो चीफ घनश्याम राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिले का नाम, मान सम्मान बढ़ाने में भारत के जाने-माने स्पीकिंग विशेषज्ञ प्रमोद दुबे भोपाल सहित फेसबुक दोस्तों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग




