बैतूल

Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Betul Samachar: Jayas demanded to run bulldozer on the house of the accused

आरोप- भाजपा सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

 WHATSAPP GROUP

Join Now

Betul Samachar : (बैतूल)। आदिवासी युवक को लात-घूंसो से पीटने एवं जान से मारने की कोशिश करने वालो के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस)ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। ज्ञापन में जयस कार्यकर्ताओं ने बताया कि आदिवासी युवक राज उइके को कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरन अपहरण कर लात घूंसो से मारा गया और उसका वीडियो भी बनाया गया, जातिगत गाली गलौच की एवं जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त घटना घटित होते समय युवक राज उइके अपनी जान की भीख भी मांग रहा था।

खबर ये भी हैं : Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग 

Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सम्पूर्ण आदिवासी समाज में भय और रोष का माहौल बन गया है। आरोपी चंचल राजपूत ने सत्ता के नशे में आकर घटना को अंजाम दिया है, जिससे बैतूल जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। जयस ने मांग की है कि आरोपी चंचल राजपूत जो कि बजरंग दल संगठन का सदस्य है, उसके विरूद्ध मारपीट, अपहरण, हत्या की कोशिश, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर चंचल के अन्य साथियों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत कार्यवाही की जाए।

खबर ये भी हैं : Betul News : खबर का असर राजस्व विभाग के दल ने मौके से हटाया अतिक्रमण शंकर नगर, लोहिया वार्ड क्षेत्र का मामला, आवेदक ने की थी शिकायत

Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Betul Samachar : जयस ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

जयस कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें चंचल राजपूत के बारे में सूचना प्राप्त हुई है कि यह व्यक्ति पूर्व में भी कई अपराध में संलिप्त है, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुए है, ऐसे अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर वर्तमान सरकार एक सकारात्मक संदेश दें। ज्ञापन सौंपने वालों में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जयस जिला प्रभारी महेश शाह उइके, जयस जिला कार्य. अध्यक्ष सुनील करोचे, जिला उपाध्यक्ष रीतिक बाबा परते, जयस शिक्षा प्रभारी दिलीप पंदराम, जयस जिला आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, जयस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष परते, पवन कुमार परते, कपिल मर्सकोले, शैलेन्द्र धुर्वे, राजेंद्र उइके, राजू उइके, प्रकाश मर्सकोले, सोनू धुर्वे, रुस्तम इरपाचे आदि जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबर ये भी हैं : Betul News : आवासीय विद्यालयों में ठेकेदार के अनुबंध अनुसार क्रय नही हो रही खाद्य सामग्री

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button