बैतूल

Betul Today News : शिवाजी जयंती की तैयारियां पूरी, निकलेगी विशाल रैली

Betul Today News : Preparations for Shivaji Jayanti completed, huge rally will be held

Betul Today News : शिवाजी जयंती की तैयारियां पूरी, निकलेगी विशाल रैली

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Today News : (बैतूल)। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन प्रतिवर्ष शिवाजी जयंती बड़े धूमधाम से मनाता है। इस बार भी शिवाजी जयंती 19 फरवरी दिन सोमवार को लेकर समाज संगठन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। संगठन के समस्त सदस्य एवं संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, सचिव प्रवीण ठाकरे सहित सभी पदाधिकारी शिवाजी जयंती का आमंत्रण घर-घर पहुंचा रहे हैं।

खबर ये भी हैं : Betul News : शिक्षक के खिलाफ नाबालिक युवती को भगाकर ले जाने का आरोप

क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज के अध्यक्ष दिनेश महस्की ने बताया कि शिवाजी जयंती के दिन जिले भर से आए सभी सामाजिक बंधु सदर स्थित समाज के शिवाजी सांस्कृतिक भवन से एक विशाल रैली निकालेंगे यह रैली सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवाजी चौक पहुंचेंगी जहां शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। बताया गया है कि माल्यार्पण के पश्चात् आडिटोरियम में अतिथियों का सम्मान किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसके पश्चात् दोपहर 2.30 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन के सचिव प्रवीण ठाकरे ने सभी स्वजाति बंधुओं से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

खबर ये भी हैं : Betul News : नल जल योजना, लापरवाह ठेकेदारों को दे नोटिस: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button