BJP News : जनता के बीच वही जाते है जो काम करते है – सिसोदिया
BJP News: Only those who work go among the public - Sisodia
जनआशीर्वाद यात्रा एवं सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर पत्रकारवार्ता संपन्न

BJP News : (बैतूल)। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से विकास को दो गुनी गति मिली है। डबल इंजन की इस सरकार को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण के महा अभियान में लगी हुई है। जो लोग काम करते है वे ही जनता के बीच जाकर रिपोर्ट कार्ड दिखाने हिम्मत रखते है।
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं। श्री सिसोदिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में लगभग 1 करोड परिवार गरीबी के दंश से मुक्त हुए है। 80 लाख से अधिक महिलाओं को चुल्हे के धुंऐ से मुक्ति मिली है। इन महिलाओं को उज्जवला योजना में लाभ मिला है। वहीं प्रधानमंत्री आवास की संख्या भी प्रदेश में 44 लाख के आसपास है।
किसानों को मध्यप्रदेश में सम्मान राशी 12 हजार मिलती है। वहीं फसल उत्पादन में भी प्रदेश ने नया आयाम स्थापित किया है, नवाबों, अंग्रेजों और कांग्रेस के राज में त्रस्त किसानों को भाजपा ने समय पर बिजली, पानी और बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया है जिसके चलते 65 लाख हैैक्टैयर की भूमि सिंचित होनी है।
रोजगार के सवाल पर जवाब देते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि सीखों कमाओं योजना के तहत युवाओं को 8 से 10 हजार रू.मानदेय मिल रहा है। पिछले दिनों सागर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेल रिफाईनरी में 50 हजार करोड की आधार शीला रखीं। वहीं महिलाओं से जुडे सवालों का जवाब देते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि जब शिवराज सिंह जी सरकार पहली बार बनी तब से ही लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चीयों की शिक्षा और उनके भविष्य की सुरक्षा का काम हुआ आज लाडली बहना योजना के चलते बहनो की आर्थिक उन्नती हुई है।
शिक्षा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हर जिले में पीएमश्री विद्यालय और सीएम राईस स्कूल को लेकर सरकार काम कर रही है। नए शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी सरकार काम कर रही है। प्रदेश के सांस्कृतिक अभ्योदय का उदाहरण देते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि आज उज्जैन का महाकाल लोक पूरे देश में सबसे अधिक श्रृद्वालुओं को आकृर्षित कर रहा है जिसके चलते क्षेत्र की आर्थिक उन्नती में इजाफा हुआ है।
जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देेते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि यात्रा के दौरान तकरीबन 5 लाख लोग रोज सरकार के गरीब कल्याण अभियान को आशीर्वाद दे रहे है। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सिसोदिया ने भाजपा के घोषणा पत्र हेतू सुझाव भी पत्रकारों से मांगे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने भाजपा सरकार की जनआशीर्वाद यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर और जिला मीडिया प्रभारी सुर्यदीप त्रिवेदी विशेषरूप से मौजूद रहे।



