Chhidwara News : फवारा चौक से बस स्टैंड एवं जिला अस्पताल के आसपास चला प्रशासन का बुलडोजर
Chhidwara News : Administration's bulldozer running from Fawara Chowk to the bus stand and district hospital.
Chhidwara News : छिंदवाड़ा में सुबह से ही प्रशासन का डंडा अतिक्रमण कार्यों के ऊपर चला जिसमें दुकान के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ भाग हटाया गया नगर निगम सहित भारी संख्या में पुलिस बल सुबह से ही तैयारी कर इन दुकानदारों के बीच पहुंचा और अचानक से कार्यवाही शुरू कर दिया आपको बता दे कि इंदिरा तिराहे के पास स्थित दुकानों को भी हटा दिया गया चौराहों के आसपास अवैध रूप से जमी हुई दुकानों को अचानक से हटाए जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने हंगामा मचाया और उन्होंने कार्यवाही को गलत बताया इसके साथ ही प्रेस कांप्लेक्स के सामने स्थित दुकानों से भी अवैध रूप से लगाए गए छज्जों को हटाया गया इस दौरान पुलिसकर्मी और स्थानीय दुकानदारों के बीच अच्छी खासी झड़प भी देखने को मिली पुलिस द्वारा लगातार नगर निगम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है आपको बता दे कि पिछले साप्तह ही छिंदवाड़ा की कलेक्टर का बदले हैं जिसके चलते यह कार्रवाई देखने को मिल रही है पिछले दिनों एमपी की बात न्यूज़ ने भी शहर में फैल रहे अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था इसके बाद यह कार्यवाही आगामी समय में शहर के प्रमुख क्षेत्र में भी होगी ऐसी आशंका जताई जा रही है



