Chhidwara News : पूजा-पाठ के नाम पर बरारीपुरा में महिला को ठगने वाले गिरोह को यूपी से दबोचा छिंदवाड़ा पुलिस ने
Chhindwara News : Chhindwara police arrested the gang that cheated a woman in Bararipura in the name of worship, from UP.
Chhindwara News : 10 फरवरी को बरारीपूरा निवासी महिला से हुई हजारों रुपए की ठगी का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इनके पास से 75 हाजर रुपये की मशरूका भी बरामद कर ली गई है। पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि प्रार्थिया रंजना भूषण पति आशीष भूषण उम्र 60 साल निवासी शांति कालोनी बरारीपुरा ने 10 फरवरी को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि 07 फरवरी को सुबह करीब 11.00 बजे छात्रावास से काम करके घर जा रही थी तभी शरण मंगल भवन के पास एक व्यक्ति मिला जिसने चैक शर्ट पहने हुए था, उसने शंकर जी का सिध्द मंदिर और कोई सिद्ध पूरुष के बारे मे पूछा तो इसने नही मालूम कहा तभी दुसरा व्यक्ति आया तो पहले व्यक्ति ने बोला कि यही तो सिध्द पूरुष है जिनको मै ढुढ रहा हूँ कहकर महिला को गुमराह करने लगे तभी तीसरा व्यक्ति आकर महिला से बोला कि यही व्यक्ति तो बहुत सिध्द पुरुष है फिर महिला घर जाने लगी तो सिध्द पुरूष वाला व्यक्ति ने बोला कि तुम्हारे साथ बडी दुर्घटना घटने वाली है तुम सारे जेवर एवं नगदी लेकर आऔ जिसका पुजा पाठ शुध्द करना है तो महिला उनकी बातो मे आकर अपने घर से 02 जोड मंगल सूत्र सोने के, 02 जोड कान के झाले सोने के, 01 सोने का बडा हार, नगदी 75 हजार रुपये लेकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर शांति कालोनी गई जहा पर तीनो ने मिलकर पूजा पाठ करने के बहाने जेवर एवं रुपये एक कागज मे लपेटकर रख लिया और उसी तरह के कागज के पैकेट महिला को दे दिया और बोला कि सूर्यस्त के समय इस पैकेट को खोलना। करीब 02 घंटे बाद जब महिला ने पैकेट को खोला तो उस पैकेट मे टाईल्स के टुकडे थे। महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 420,34 का अपराध तीन अज्ञात आरोपियो के विरुध्द पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया। इस ठगी के मामले में एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी के दौरान शहर मे मुख्य मार्गो के सी.सी.टी.व्ही. केमरे के फुटेज लिये गये जिससे ज्ञात हुआ कि आरोपीगण फोर व्हीलर कार से घटना करने आये थे एवं घटना के बाद घटना में प्रयुक्त कार ही लेकर गये एवं आरोपीगण उक्त कार मे अलग अलग नम्बर प्लेट का उपयोग करते हैं, एवं उसी नम्बर का फास्ट ट्रेग भी बना लेते है।
उत्तरप्रदेश से आरोपी को पकड़ लाई पुलिस…
दरअसल इस घटना के लिए पुलिस ने आरोपियो की पतासाजी करने हेतु टीम गठित कर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना की गई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो से जानकारी एकत्रित कर घटना में प्रयुक्त वास्तविक कार की पतासाजी कर आरोपी रोशन पिता मोहम्मद रफी उम्र 34 साल निवासी पटेल कालोनी इंडियन गेस एंजेसी के पीछे बछरावा रायबरेली उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया। साथ हीं आरोपी ने तीन अन्य साथियो के साथ छिंदवाड़ा आकर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के बताये अनुसार इसका एक साथी कुन्नन उर्फ हकीक अहमद निवासी सुलतान पुर उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लिया गया। जिसने पूछताछ मे अपना जुर्म स्वीकार किया एवं दो अन्य आरोपी फरार हो गये।
12 दिन तक एमपी से यूपी भागती रही पुलिस…
उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा 18 फरवरी से दिनाँक 29 फरवरी तक कुल 12 दिन तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए दो आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं ठगी करके ले गया मशरुका एवं नगदी राशी जप्त की गई आरोपीगणो को न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस टीम ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
इस गिरोह को गिरफ्तार करने में कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गुल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर आरक्षक 901 सागर मर्सकोले, आरक्षक 857 शैलेन्द्र राजपूत, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, एवं सीसीटीव्ही. आरक्षक महेन्द्र सल्लामे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।बता दें कि आरोपीगणो के विरुध्द मध्य प्रदेश एव उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे अपराध पंजीबध्द है लगभग 10 अपराधो का पता चला है।



