Betul News: जनपद अध्यक्ष का गृहग्राम भवईपुर सड़क विहीन 20 वर्षों से पक्की सड़क मार्ग की सुविधा नहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामा काकोड़िया ने गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की अपील की
Betul News: District President's home village Bhawaipur is roadless No concrete road facility for last 20 years Former District Panchayat member Rama Kakodiya appealed to connect the village with the main road.
Betul News: भीमपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम भवईपुर, ग्राम पंचायत चिल्लौर के निवासियों को 20 वर्षों से पक्की सड़क मार्ग की सुविधा नहीं मिल पाई है, जबकि यह जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे की गृह पंचायत है। ग्रामीण आज भी 8 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने को मजबूर हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामा काकोड़िया ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की अपील की है। ग्राम भवईपुर की जनसंख्या 1000 से अधिक है और यहां प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें लगभग 150 बच्चे अध्ययनरत हैं। काकोड़िया ने बताया कि 1994 से 2004 तक वे दो कार्यकालों के लिए जिला पंचायत सदस्य रहे थे और उस समय भी सड़क निर्माण की मांग उठाई गई थी। बावजूद इसके, ग्रामीणों को आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है। उन्होंने व्यापक जनहित के मद्देनजर शीघ्र सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।
जनहित में सड़क निर्माण की मांग
रामा काकोड़िया ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सड़क मार्ग की कमी के कारण उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर बरसात के मौसम में कीचड़ और पानी भर जाने से स्थिति और भी विकट हो जाती है। इस कारण बच्चों को स्कूल जाने में और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
रामा काकोड़िया ने कलेक्टर से निवेदन किया कि ग्राम भवईपुर के निवासियों के कष्टों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि गांव का विकास हो सके और लोगों का जीवन सुगम बन सके।



