Husband attacks wife: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी पर किया बर्बर हमला
Husband attacks wife: The husband brutally attacked his wife suspecting her of having an illicit relationship
Husband attacks wife: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भगवती कॉलोनी, पोहरी में एक पति ने अपनी पत्नी पर बर्बरता की हद पार कर दी। अवैध संबंध के शक में उसने चाकू से उसकी आंखों की पलकें काट दीं, प्राइवेट पार्ट और शरीर पर कई जगह हमला किया। फिलहाल, महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जबकि आरोपी फरार है।

Husband attacks wife: मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद, फिर बरपाया कहर
घटना बुधवार रात की है, जब छोटू खान (पति) और शहनाज खान (पत्नी) के बीच मोबाइल को लेकर बहस हुई। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं। विवाद बढ़ते ही गुस्साए छोटू ने चाकू उठाया और शहनाज पर जानलेवा हमला कर दिया।
Husband attacks wife: आंखों और प्राइवेट पार्ट पर किए बेरहमी से वार
गुस्साए पति ने शहनाज की आंखें फोड़ने की कोशिश की, पलकों को चाकू से काट दिया और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की आंखें बच गईं, लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़े।

Husband attacks wife: चीखें सुनकर पहुंचे पड़ोसी, आरोपी फरार
शहनाज की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस व उसके मायके वालों को सूचना दी। लेकिन इससे पहले ही आरोपी छोटू खान मौके से फरार हो गया।
Husband attacks wife: अस्पताल में भर्ती, आरोपी की तलाश जारी
गंभीर रूप से घायल शहनाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह घटना घरेलू हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसे कड़ी सजा मिलेगी।
- यह भी पढ़ें : Photo editing crime: पीड़िता की अश्लील फोटो चस्पा करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



