बैतूल

Illegal Hoardings Betul: झूठा है super 100 का ललित पवार

Illegal Hoardings Betul: Lalit Pawar of Super 100 is a liar

Illegal Hoardings Betul: जिलेभर में कुकुरमुत्तों की तरह उगे अवैध होर्डिंग्स ने शहर की सुंदरता और व्यवस्था दोनों पर ग्रहण लगा दिया है, जिनमें बड़ी संख्या ललित पवार की सुपर 100 कोचिंग क्लासेज के प्रचार की है।

Illegal Hoardings Betul

Illegal Hoardings Betul: ललित पवार का जवाब

जब यथार्थ योद्धा की टीम ने इस विषय पर कोचिंग संचालक ललित पवार से सवाल किए, तो उसने बड़ी बेशर्मी से जवाब दिया—”जब सबके होर्डिंग हटेंगे, हमारे भी हट जाएंगे!” यानी कानून का मखौल उड़ाना और खुद को निर्दोष साबित करना इनका पुराना हथकंडा है।

Illegal Hoardings Betul

जब टीम ने कढ़ाई जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लगे होर्डिंग्स पर सवाल उठाया तो ललित पवार ने एक और झूठ की चादर ओढ़ ली। दावा किया कि ये होर्डिंग्स ‘सरपंच से अनुमति लेकर‘ लगाए गए हैं। लेकिन जब यथार्थ योद्धा ने सरपंच पुष्पा झरबड़े से प्रत्यक्ष बात की, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमने किसी भी कोचिंग संचालक को कोई अनुमति नहीं दी है।” यानी ललित पवार ने सिर्फ शहर ही नहीं, गाँव की पंचायत को भी झूठ में लपेटने की नाकाम कोशिश की।

Illegal Hoardings Betul: सुपर झूठ आया सामने

इस पूरे मामले से स्पष्ट होता है कि सुपर 100 कोचिंग अब ‘सुपर झूठ’ कोचिंग बन गई है, जहाँ नैतिकता और नियमों की कोई कीमत नहीं। सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे झूठे और नियमविरोधी लोगों के हाथों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित है?

Illegal Hoardings BetulIllegal Hoardings Betul: कार्यवाही की आवश्यकता

अब नगर पालिका और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे अवैध प्रचारतंत्र पर सख्त कार्रवाई करें और ललित पवार जैसे झूठे संचालकों को कानून का असली मतलब समझाया जाए।

————————————–

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button