Lakme Saloon Betul: लेक्मे ब्रांड के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी
Lakme Saloon Betul: Innocent people cheated in the name of Lakme brand
Lakme Saloon Betul: दुल्हन… शब्द सुनकर ही एक सजी-संवरी दुल्हन का किरदार आंखों के सामने आ जाता है, लेकिन दुल्हन को भी अब सजने संवरने में ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। जी हां! जेएच कॉलेज रोड पर देश का ब्रांड नेम लेक्मे के नाम पर ब्यूटी पार्लर में बैतूल के भोले-भाले लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है।

Lakme Saloon Betul: कमलेश बुंदेले ने बताया
जानकारी के अनुसार यहां पर कमलेश बुंदेले ने दुल्हन के मेकअप के लिए 27 हजार रुपए में वह तमाम मेकअप करवाने के लिए बुकिंग की जो लेक्मे ब्रांड के फेमस मेकअप दुल्हन के लिए होते हैं। यहां पर उन्हें मॉइस्चराइजर, त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए, प्राइमर, मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए, फाउंडेशन, त्वचा की रंगत को एक समान बनाने के लिए, कंसीलर, दाग-धब्बों को छिपाने के लिए, ब्रोंजर, चेहरे को रूप देने के लिए, हाईलाइटर, चेहरे के कुछ हिस्सों को उभारने के लिए, ब्लश, गालों को रंग देने के लिए जैसे तमाम मेकअपों की जानकारी दी गई। इसी के साथ सबसे महंगा 15 हजार रुनपए का एयरब्रस मेकअप बताया गया।
- यह भी पढ़ें : Liquor Mafia Betul: रंजीत के हिसाब से रेट तय, तथाकथित लिकर किंग की जेब कतरों टाइप हरकत
Lakme Saloon Betul: उपभोक्ता फोरम जायेंगे श्री बुंदेले
श्री बुंदेला ने सभी मेकअप के लिए उन्हें 27 हजार रुपए का पेंमेंट किया। लेकिन एयरब्रस मेकअप नहीं किया। अब श्री बुंदेला उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हैं।

Lakme Saloon Betul: सिर्फ एक के साथ नहीं
ऐसा एक ही कस्टमर के साथ नहीं हो रहा है, लगभग यहां आने वाले लोगों को कई तरह के मेकअप बताकर कुछ करना और कुछ नहीं करना वाली स्थिति बन रही है। कई लोगों का कहना था कि इस मामले की शिकायत कहां की जाए, अब वे सीधे उपभोक्ता फोरम में जाने को मजबूर हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul collector order: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



