Chhidwara News : शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव देह आज पहुंची छिंदवाड़ा
Chhidwara News : Martyr Vicky Pahade's mortal remains reached Chhindwara today
Chhindwara News : जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना पर हुए आतंकी हमले के शहीद छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोरल विक्की पहाडे का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्ति की मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही वहीं उन्होंने कहा की धारा 370 खत्म होने के छुटपुट घटना को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई भारत इस कायराना हरकत का बदला लेने में सक्षम सहित विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हवाई पट्टी से वायुसेना के अधिकारी और जवान के काफिले के साथ सहित विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा निकाली गई इस यात्रा में उनका परिवार रिश्तेदार हजारों लोग शामिल है देश भक्ति के गाने बज रहे हैं अमर शहीद के नारे लग रहे हैं जगह-जगह श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का जऩसमूह पड़ा है।



