ट्रेंडिंग

MP IPS Transfer 2024: इरशाद वली की जगह अब यह अधिकारी होंगे पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम, गृह विभाग ने जारी किया तबादला आदेश

MP IPS Transfer 2024: This officer will now replace Irshad Wali as Inspector General of Police, Narmadapuram, Home Department issued transfer order

MP IPS Transfer 2024: मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदापुरम समेत कई जिलों में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 10 पुलिस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की गई है। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक सुधार और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है।  

MP IPS Transfer 2024

गृह विभाग के निर्देशानुसार, नर्मदापुरम ज़ोन से जुड़े इरशाद वली, जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम ज़ोन, नर्मदापुरम के पद पर कार्यरत हैं, को अब विशेष पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है। साथ ही मिथिलेश कुमार शुक्ला को नर्मदापुरम ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है।

MP IPS Transfer 2024: प्रमुख तबादले कुछ इस प्रकार हैं:

  • 1. मीना क्षत्री शर्मा – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से सामुदायिक पुलिसिंग, आर.टी.आई. के लिए भोपाल स्थानांतरित।  
  • 2. इरशाद वली – नर्मदापुरम ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक से विशेष पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल।  
  • 3. मिथिलेश कुमार शुक्ला – पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज ग्वालियर से नर्मदापुरम ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक।

MP IPS Transfer 2024

यह भी पढ़े: BJP Election News: तू भी फलों का दावेदार निकल आया, बेटे पहले पेड़ लगाने पड़ते हैं।

MP IPS Transfer 2024: बैतूल जिले की कानून व्यवस्था पर असर

इन तबादलों से नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाले बैतूल जिले में भी कानून व्यवस्था में सुधार की संभावना जताई जा रही है। मिथिलेश कुमार शुक्ला जैसे अनुभवी अधिकारी को नर्मदापुरम ज़ोन की कमान मिलने से स्थानीय पुलिस प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।  

MP IPS Transfer 2024: प्रशासनिक सुधारों की है पहल

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन तबादलों का उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और जनसेवा केंद्रित बनाना है। नर्मदापुरम क्षेत्र, जो अपने रणनीतिक महत्व के लिए जाना जाता है, में इस बदलाव के जरिए क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।  

MP IPS Transfer 2024: गृह विभाग ने साथ ही संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में इस प्रकार के सुधारात्मक कदम अन्य क्षेत्रों में भी उठाए जाएंगे। यह आदेश प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।  

(सूचना के आधार पर गृह विभाग का आदेश: 18 नवंबर 2024)

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button