बैतूल

Pankaj Atulkar FIR: भीम सेना प्रदेश प्रभारी पर फिर मामला दर्ज

Pankaj Atulkar FIR: Case filed again against Bhim Sena state in-charge

Pankaj Atulkar FIR: बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र में 02 जुलाई को फेसबुक पर जानबूझकर भ्रामक, आपत्तिजनक एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट करने के संबंध में आरोपी पंकज अतुलकर, निवासी बैतूल के विरुद्ध धारा 353(2) बी. एन. एस. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। जिसमे यह प्रकरण आठवी वाहिनी विसबल के दुर्गाप्रसाद कवरेती द्वारा की गई शिकायत पर आधारित है, जिनके संबंध में आरोपी द्वारा एक सामान्य सड़क दुर्घटना जैसी स्थिति को तोड़ मरोड़ कर, फेसबुक पर जानबूझकर झूठे तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया जाना बताया गया। 

Pankaj Atulkar FIR

आरोपी ने इस वीडियो के माध्यम से झूठे आरोप, तथ्यहीन कमेंट्स, तथा जातिगत विद्वेष फैलाने वाले वक्तव्य प्रसारित किए, जो शांति एवं सामाजिक समरसता के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते थे।

Pankaj Atulkar FIR: आरोपी का आपराधिक इतिहास

प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी पंकज अतुलकर के विरुद्ध पूर्व में 14 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इनमें न्यायालयीन कार्यवाही में मदद के नाम पर अवैध वसूली, धमकी एवं अभद्रता जैसे गंभीर अपराध सम्मिलित हैं।

Pankaj Atulkar FIR

हाल ही में एक महिला ने क्षुब्ध होकर आरोपी की चप्पल से पिटाई भी की थी, जो उसकी आपराधिक छवि का स्पष्ट संकेत है।

Pankaj Atulkar FIR: जिला बदर का आदेश

गौरतलब है कि आरोपी पूर्व से ही जिला बदर घोषित है, बावजूद इसके वह न केवल सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहा है, बल्कि सामाजिक वातावरण को भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है।

Pankaj Atulkar FIR

Pankaj Atulkar FIR: पुलिस की चेतावनी

बैतूल पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली किसी भी गतिविधि को गंभीरता से लेती है। ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Pankaj Atulkar FIR: आमजन से भी अपील है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी सूचना को बिना सत्यापन के साझा न करें, एवं किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button