Realme 12 Pro Series की सेल शुरू, स्टाइलिश फोन्स पर मिल पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट
Sale of Realme 12 Pro series starts, stylish phone is getting buffer display count

| WHATSAPP GROUP |
|
Realme 12 Pro Series : Realme 12 Pro सीरीज को पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज मे दो स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ आते हैं। इस सीरीज की सेल आज यानी 6 फरवरी से शुरू हो गई है। इसका सबसे बड़ा हाइलाइट पेरीस्कोप सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। दोनों ही डिवाइसेज की कीमत कंपनी ने 30,000 रुपये के अंदर रखी है, साथ ही इनपर खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ Realme की आथिकारिक ई-स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। आइए, जानते हैं सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में… (Realme 12 Pro Series)
खबर ये भी हैं : Tata Curvv SUV : Tata ने पेश किया शानदार SUV, 1.5 लीटर डीजल के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
Realme 12 Pro 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस (Realme 12 Pro Series)
बड़े 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के कैमरा सेटअप में पावरफुल पेरीस्कोप सेंसर के अलावा 50MP Sony IMX890 लेंस OIS के साथ मिलता है। डिवाइस की बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें लेटेस्ट Android 14 पर आधारित realmeUI 5.0 मिलता है। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। इनपर 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। (Realme 12 Pro Series)
खबर ये भी हैं : Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत
Realme 12 Pro+ 5G की कीमत और फीचर्स
हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले इस डिवाइस को कंपनी ने 6.7 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया है। कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा इसमें Rolex इंस्पायर्ड लग्जरी वॉच डिजाइन मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX890 सेंसर OIS के साथ दिया गया है और 64MP OIS पेरीस्कोप सेंसर के जरिए 120x तक जूम का फायदा मिलेगा। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है और इसमें Android 14 पर बेस्ड realmeUI 5.0 दिया गया है।
फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये और टॉप 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोन सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बैज और एक्सप्लोरर रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। (Realme 12 Pro Series)
खबर ये भी हैं : Acer Swift Go 14 : Acer ने भारत में लॉन्च किया AI लैपटॉप, फुल चार्ज में 12 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन





