बैतूल

Today Betul News: बे मौसम बारिश की भेंट चढ़ा मासूम

Today Betul News: An innocent child died due to unseasonal rain

Today Betul News: कोठी बाजार क्षेत्र में बुधवार शाम को बे मौसम बारिश ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दिया। 4 साल का मासूम आमिर/आरिफ, जो अपने घर के बाहर खेल रहा था, अचानक तेज बहाव वाली नाली में गिरकर बह गया। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर बच्चे का शव बरामद हुआ, जिसने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है।

Today Betul News
Today Betul News

Today Betul News: बारिश बनी हादसे की वजह

बैतूल में बुधवार को अचानक आई भारी बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। कोठी बाजार क्षेत्र में बहती हुई नाली, जो कई जगहों पर ढकी हुई नहीं थी, उसमें तेज बहाव के कारण मासूम आमिर/आरिफ अचानक फिसल कर बह गया। नाली का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही पलों में बच्चा आंखों से ओझल हो गया और 500 मीटर दूर उसका शव बरामद हुआ।

Today Betul News
Today Betul News

Today Betul News: परिवार और स्थानीय लोग सदमे में

घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई, क्योंकि खुली नाली की वजह से पहले भी इस इलाके में हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। 

Today Betul News
Today Betul News

Today Betul News: इलाके में शोक का माहौल

आमिर/आरिफ की मौत ने पूरे किदवई वार्ड को गहरे शोक में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बे मौसम बारिश के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही भी इस हादसे की जिम्मेदार है। 

इस घटना ने एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत की ओर इशारा किया है ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान न चली जाए। 

___________________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button