ऑटोमोबाइल

TVS Jupiter Classic : TVS ने लॉन्च किया धांसू स्‍कूटर, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें क्‍या है कीमत

TVS Jupiter Classic: TVS launches cool scooter, you will get these special features, know the price

TVS Jupiter Classic : TVS ने लॉन्च किया धांसू स्‍कूटर, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें क्‍या है कीमत

WHATSAPP GROUP
Join Now

TVS Jupiter Classic : TVS Motor Company ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Jupiter Classic है और यह नया टॉप-स्‍पेक वर्जन है। इसे शानदार लुक और एडवांस फीचर्स में उपलब्ध कराया गया है। TVS Jupiter Classic की एक्स-शोरूम कीमत 85,866 रुपये है। टीवीएस ने 50 लाख वाहनों के सड़कों पर दौड़ने की खुशी मनाने के लिए जुपिटर क्लासिक लॉन्च किया है।

खबर ये भी हैं :  Vivo V29e : Vivo के धांसू फोन पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीर्चस, जानें नई कीमत

फीचर्स (TVS Jupiter Classic)

फीचर्स की बात करें तो एक ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच मिलता है। साथ ही इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यह भी दिखाता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पावर मोड में। जुपिटर क्लासिक में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है।

खबर ये भी हैं :  Xiaomi 14 Series Launch : Xiaomi 14 Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

TVS Jupiter Classic : TVS ने लॉन्च किया धांसू स्‍कूटर, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें क्‍या है कीमत

इंजन और कलर ऑप्शन (TVS Jupiter Classic)

मैकेनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वहीं 109.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन 7.47 PS का मैक्सिमम पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीकल्स और डायल आर्ट्स को अपडेट कर दिया गया है और जुपिटर क्लासिक को दो रंग विकल्पों – मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल में पेश किया गया है।

खबर ये भी हैं :  Boult TWS Z40 Ultra : AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ शानदार Earbuds, मिलेगा 100 घंटे का प्ले-टाइम , कीमत 2000 से कम

TVS Jupiter Classic : TVS ने लॉन्च किया धांसू स्‍कूटर, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें क्‍या है कीमत

कीमत (TVS Jupiter Classic)

इस स्कूटर को 73,340 रुपये से 89,748 रुपये की कीमत पर आप बाजार से खरीद सकते हैं। लेकिन अगर इसे खरीदने के लिए आपका मन इतने रुपये खर्च करने का नहीं कर रहा है। तो आप एकबार इसके पुराने मॉडल को चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन इस स्कूटर के पुराने मॉडल की सेल काफी आकर्षक कीमत पर की जा रही है। जिसके बारे में आप यहाँ पर जानकारी ले सकते हैं।

खबर ये भी हैं :  MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button