Ujjain Crime News : उज्जैन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक फरार
Ujjain Crime News: Encounter between police and miscreants in Ujjain: Police caught two miscreants, one absconding
Ujjain Crime News: शनिवार तड़के उज्जैन में एक रोमांचक घटनाक्रम देखने को मिला, जब बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक अन्य साथी भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Ujjain Crime News : घटना का विवरण
गुरुवार देर रात को माधव नगर थाने के आरक्षक अजय जाटव और उनके साथी आरक्षक विक्रम फ्रीगंज इलाके में रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान एसएस अस्पताल की गली में उन्हें तीन बदमाश मोटर साइकिल पर फरार होते दिखाई दिए। आरक्षक अजय जाटव ने बदमाश महेश लोधी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महेश ने चाकू से अजय के पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अजय जाटव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ujjain Crime News : पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस पर हुए इस हमले को चुनौती के रूप में लेते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने पांच टीमों का गठन किया और तीनों बदमाशों को पकड़ने का आदेश दिया। 24 घंटे के अंदर पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सांवरा खेड़ी इलाके में छिपे हुए हैं। माधव नगर थाना पुलिस और नीलगंगा पुलिस ने मिलकर बदमाशों को घेर लिया। महेश लोधी ने नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनोडिया पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में टीआई ने महेश के पैर में गोली मार दी। महेश घायल हो गया और वहीं गिर गया। वहीं, दूसरा आरोपी राहुल खटीक भी भागने के दौरान घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी शिवा फरार होने में कामयाब हो गया।
Ujjain Crime News : पुलिस टीम को 90 हजार का इनाम
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार को तीनों आरोपी घट्टिया क्षेत्र में एक बाइक लूटकर उज्जैन पहुंचे थे और यहां पर अन्य घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरक्षक को चाकू मारने वाले इन तीनों आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम रखा गया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम को 90 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
Ujjain Crime News : बदमाशों का आपराधिक इतिहास
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश लोधी रतलाम जिले का निवासी है, जबकि राहील खटीक और शिवा महिदपुर के रहने वाले हैं। इन बदमाशों पर पहले से ही लूट की तीन घटनाओं के मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस फिलहाल बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
इस मुठभेड़ ने उज्जैन पुलिस की तत्परता और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है। बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और उन्हें गिरफ्तार करने की क्षमता ने पुलिस बल की दक्षता को सिद्ध किया है। उज्जैन की जनता अब थोड़ी अधिक सुरक्षित महसूस कर रही है, जबकि फरार आरोपी शिवा की तलाश जारी है। पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।



