Viral Hindi Jokes : भिखारी – कुछ खाने को दे दो, लड़की – टमाटर खाओ, भिखारी – रोटी दे दो…
Viral Hindi Jokes, Short Funny Jokes, Jokes, Short Funny Jokes, Majedar Jokes, Hindi Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your friends, Best Jokes 2023, chutkule, cute face,

| WHATSAPP GROUP |
|
Viral Hindi Jokes : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Hindi Jokes)
खबर ये भी हैं : Saas Bahu Jokes : लड़की को देखने आया हिंदी प्रेमी परिवार, सास – तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है…?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Hindi Jokes)

एक बार आलू की शादी पत्तागोभी से हो गई ।
दोस्तों ने पूछा कैसी रही
सुहागरात…….
आलू ने कहा मत पूछो,
यारो घूंघट उठाते-उठाते
सुबह हो गई…..
खबर ये भी हैं : Viral Hindi Jokes : खाना खाने बैठे पति ने पत्नि को आवाज लगाई – अरी सुनती हो भाग्यवान, ये जो तुमने सब्जी बनाई है इसे क्या कहते हैं?…
रात को मेरे परदादा जी का फोन आया था।
कह रहे थे…..
की जितने पाप करने है कर लो,
नरक में जगह ही नहीं है..!
हम खुद दीवार पर बैठे है…
खबर ये भी हैं : Viral Hindi Jokes : मम्मी- तू बाल क्यों नहीं कटवाता है, लड़का – ओह मम्मी!! इट्स फैशन…
आदि मानव जैसी हो गई है
जिन्दगी
न ऑफिस, न स्कूल बस अपनी गुफा में रहो
और सब्जी लेने जाओ तो ऐसा लगता है,
शिकार पर निकले हैं।
खबर ये भी हैं : Viral Hindi Jokes : नौकर – मालिक आपका ये कुत्ता तो एकदम इंसान जैसा दिखता है, क्या खिलाते हो?…
भिखारी – कुछ खाने को दे दो…..
लड़की – टमाटर खाओ।
भिखारी – रोटी दे दो।
लड़की – टमाटर खाओ…..
भिखारी – अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो।
लड़की की मां – अरे तुम जाओ बाबा ये तोतली है,
कह रही है कमाकर खाओ….
खबर ये भी हैं : Viral Hindi Jokes : मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा, जब वापिस आया तो बाप ने पूछा – “कैसा लगा उड़कर?”…
दूल्हा – पंडित जी पत्नी को
दाई तरफ बैठाना है या
बायीं तरफ….
पंडित जी – देख ले यार जैसा ठीक लगे बाद में
तो सर पर ही बैठेगी….!
खबर ये भी हैं : Husband Wife Jokes : पत्नी – जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूँ, पति – अरे वाह बहुत बढि़या है, कितने की लायी हो?…
| WHATSAPP GROUP |
|



