Wireless Earphones : ओपन-ईयर Wireless Earphones लॉन्च, एडवांस एयर कंडक्शन जैसी टेक्नोलॉजी से है लैस, जानें कीमत
Wireless Earphones: Open-ear Wireless Earphones launched, equipped with technology like advanced air conduction, know the price

| WHATSAPP GROUP |
|
Wireless Earphones : कंपनी URBAN की ओर से भारतीय मार्केट में ओपन एयर नेकबैंड ईयरफोन को लांच कर दिया है। इनमें सुपर लाइटवेट डिजाइन और अल्ट्रा ड्यूरेबल मेमोरी वाइड फ्रेम जैसे फीचर दिए गए हैं, कंफर्ट और ड्युरेबिलिटी के लिए। ये ईयरफोन्स आराम, टिकाऊपन और बेहतरीन परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन पेश करते हैं, जिससे आप एक्टिव रहते हुए आसानी से संगीत सुन सकते हैं और कॉल उठा सकते हैं। आइए जानते हैं Urban Vibe की कीमत और फीचर्स….
खबर ये भी हैं : Poco X6 5G : खुशखबरी! 64MP कैमरा वाले Poco X6 की सेल शुरू, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 3 हजार का बंफर डिस्काउंट
Features (Wireless Earphones)
Urban Vibe सिर्फ आराम और बेहतरीन आवाज ही नहीं देता, बल्कि इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसमें छूकर कंट्रोल करने जैसे फीचर्स हैं, जिससे आप गाना बदल सकते हैं या कॉल उठा सकते हैं। साथ ही, ये ब्लूटूथ से चलता है और आपके स्मार्टफोन के वॉइस असिस्टेंट से भी जुड़ जाता है
नॉइस कैंसिलेशन दी गई है (Wireless Earphones)
अर्बन वाइब एयरफोन के अंदर HD साउंड आउटपुट दी गई है। इसके साथ ही एयर कंडक्शन टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे ओवरऑल ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह क्वालकॉम के चिपसेट से लैस है और नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है।
खबर ये भी हैं : OnePlus Nord CE 3 : OnePlus के तगड़े 5G फोन पर धाकड़ डील, 5000 रुपए सस्ते में मिल रहा खरीदने का मौका
15 घंटे तक बैटरी लाइफ
इसमें टच कंट्रोल भी दिए गए हैं और ब्लूटूथ भी मिलेगा। इसके साथ वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी जो बैटरी लाइफ है, वह 15 घंटे तक कंपनी ने क्लेम की है और बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग भी मिलेगी।
कीमत(Wireless Earphones)
लॉन्च के दौरान इनकी स्पेशल कीमत भारत में ₹1,249 है। बाद में इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है? आप इनको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और इसके साथ-साथ रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
खबर ये भी हैं : Tata Tigor & Tiago iCNG AMT : Tata ने लॉन्च किया Tiago और Tigor CNG का ऑटोमेटिक (AMT) वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत





