Tata Tigor & Tiago iCNG AMT : Tata ने लॉन्च किया Tiago और Tigor CNG का ऑटोमेटिक (AMT) वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत
Tata Tigor & Tiago iCNG AMT: Tata launches automatic (AMT) variants of Tiago and Tigor CNG, know the price and features

| WHATSAPP GROUP |
|
Tata Tigor & Tiago iCNG AMT : टाटा मोटर्स ने आज Tata Tiago और Tata Tigor iCNG AMT को भारत में पहली AMT CNG कारों के तौर पर लॉन्च किया है। Tiago iCNG और Tigor iCNG में 1.2 लीटर इंजन मिलता है। मौजूदा कलर्स के साथ कंपनी ने नया Tiago के लिए नया Tornado Blue, Tiago NRG के लिए Grassland Beige और Tigor के लिए Meteor Bronze पेश किया है। यहां हम आपको Tata Tiago और Tata Tigor iCNG AMT के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
खबर ये भी हैं : HP Spectra x360 : HP लेकर आया AI फीचर्स वाले Laptop, 2 स्क्रीन साइज में है उपलब्ध, जानें कीमत
इंजन और पावर (Tiago & Tigor iCNG AMT)
Tata Tiago iCNG और Tata Tigor iCNG में 1.2 L Revotron इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 73.4PS की पावर और 3500 rpm पर 95Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Tiago में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबोन,मैकफर्सन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एबसोर्सबर पर कॉइल स्प्रिंग माउंटेड के साथ रियर ट्विस्ट बीम हैं। Tigor के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबोन, कॉयल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंसन और रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट, ड्यूल पाथ स्ट्रट के साथ क्लोज्ड प्रोफाइल ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है। ये दोनों कारें प्रति किलो सीएनजी में 28.06 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती हैं।
खबर ये भी हैं : Samsung Galaxy Buds FE : Samsung के इन वायरलेस Buds पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कम दाम में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
क्या खास? (Tiago & Tigor iCNG AMT)
कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली ऑटोमैटिक कार है, जो पेट्रोल इंजन जैसी परफॉर्मेंस दे रही है। इसके अलावा गियर शिफ्टिंग मूवमेंट और शिफ्ट क्वालिटी को और ज्यादा स्मूथ दिया गया है। इसके अलावा खास बात ये है कि इन दोनों कार में iCNG टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टाटा मोटर्स की अपनी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी से बूट स्पेस बढ़ जाता है। इसके अलावा पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट होने पर झटका महसूस नहीं होता है। ये दोनों ही कार सीएनजी पर स्टार्ट होती है, तो ऐसे में स्विच करने की दिक्कत नहीं होती। वहीं कंपनी ने कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है।
खबर ये भी हैं : Kinetic Electric Luna : एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी E-Luna, सिंगल चार्ज पर देती है 110 km की रेंज, जानें कीमत
कीमत (Tiago iCNG AMT & Tigor iCNG AMT)
Tiago iCNG AMT XTA वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7,89,900 रुपये है, वहीं XZA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,79,900 रुपये, XZA+ DT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,89,900 रुपये और XZA NRG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,79,900 रुपये है। Tigor iCNG AMT के XZA वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,84,900 रुपये और XZA+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9,54,900 रुपये है।
खबर ये भी हैं : Yamaha FZ-X Chrome : Yamaha ने लॉन्च किया FZ X Chrome कलर वेरिएंट, जानिए इसके धांसू फीचर और कीमत






