बैतूल

Betul News : बैतूल के सापना जलाशय में शुरू हुआ जल पर्यटन

Betul News: Water tourism started in Sapna Katha of Betul

विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ बोट क्लब का शुभारंभ

Betul News : बैतूल के सापना जलाशय में शुरू हुआ जल पर्यटन

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : (बैतूल)। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से बैतूल जिले के सापना जलाशय में जल पर्यटन की शुरुआत कर दी गई है। रविवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, गंगा उइके, जल प्रहरी मोहन नागर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, राजीव खंडेलवाल सहित अन्य की मौजूदगी में सापना जलाशय पर बोट क्लब का शुभारंभ किया गया। पर्यटन विभाग के द्वारा अनुज्ञापित करने के बाद सापना जलाशय में जल पर्यटन की गतिविधियों को शुरू किया गया है। यहां पर एक मोटर बोट और दो पैडल बोट की सुविधा पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही है। बोट क्लब के संचालकों ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सबसे पहले बोट क्लब की सुविधा प्रारंभ की गई है।

खबर ये भी हैं : Betul Crime : लंबे समय से हो रही है पशु तस्करीः तस्कर; जंगल के रास्ते मवेशियों को पैदल कत्लखाना ले जा रहे थे, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

Betul News : बैतूल के सापना जलाशय में शुरू हुआ जल पर्यटन

Betul News : बैतूल के सापना जलाशय में शुरू हुआ जल पर्यटन

इसमें पर्यटक सापना जलाशय में भरे अथाह जल के भीतर बोट में बैठकर आनंद ले पाएंगे। पैडल बोट के माध्यम से भी पर्यटक जलाशय के भीतर पानी में जाकर लहरों के बीच बोट चलाने का आनंद लेंगे। सुरक्षा संसाधनों के बीच प्रारंभ किए गए बोट क्लब के साथ ही आने वाले दिनों में पर्यटकाें केे लिए अन्य सुविधाएं प्रारंभ की जाएंगी। बोट क्लब के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे, समाजसेवी अमित पटेल सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, गणमान्यजन उपस्थित थे।

खबर ये भी हैं : Betul News : प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सफलता के लिए जताया श्रद्धालुओं का आभार

Betul News : बैतूल के सापना जलाशय में शुरू हुआ जल पर्यटन

कैसे पहुंचे बोट क्लब (Betul News)

सापना जलाशय के बोट क्लब तक पहुंचना बेहद ही आसान है। बैतूल-नागपुर फोरलेन पर बैतूल से नागपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर सापना जलाशय के किनारे से ही पुराने हाइवे पर जाकर कुुछ दूर ही बोट क्लब पहुंचा जा सकता है। मुलताई से बैतूल की ओर आने पर सापना जलाशय में जिस स्थान से पानी जमा दिखता है वहां पर खापा गांव से पुराने हाइवे पर मुड़कर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

खबर ये भी हैं :  Betul Today News : बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण की प्रक्रिया है ज्ञान परीक्षा: डॉ कैलाश वर्मा

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button