बैतूल

Betul Today News : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम शिवाजी का नेशनल के लिए चयन

Betul Today News: First Shivaji selected for National in State Level Youth Festival

एनएसएस की स्वयं सेविका शिवानी महोबे ने माईम करके बैतूल जिले का नाम रोशन किया

Betul Today News : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम शिवाजी का नेशनल के लिए चयन

WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Today News : (बैतूल)। जेएच कॉलेज बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कु. शिवानी महोबे ने माईम करके अपने बैतूल जिले का नाम रोशन किया तथा युवा उत्सव में महाविद्यालय, जिला स्तरीय से चयनित होकर अंतर जिला विश्वविद्यालय भोपाल युवा उत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वहां से चयनित होकर राज्य स्तरीय युवा उत्सव मेरठ (यूपी) में भी अपना प्रदर्शन देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवानी 2 सालों से मेहनत कर आज राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नेशनल के लिए उसे चयनित किया गया है।

खबर ये भी हैं :  Betul News : समाज से जाति विभेद को दूर करने में रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान: लखनलाल मालवी

Betul Today News : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम शिवाजी का नेशनल के लिए चयन

शिवानी ने कहा की माईम करना हर किसी से नहीं होता है उसमें एक हुनर होना चाहिए। मैं रात दिन मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल की है और राष्ट्रीय स्तरीय शिविर के लिए चयनित हुई। जे.एच. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे, जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोगरे और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल खरे, डॉ.गोपाल प्रसाद साहू  ने बधाई दी। वरिष्ठ स्वयंसेवक संजय उईके, कन्हैया अमरूते, बालकिशोर अमरूते, कोमल देशमुख और आयुष घिगोड़े, अंजली नागोरे निशु पवार, अमित मालवीय, छत्रप्रभा, मुस्कान, किरण उईके, विशाल अमरूते, आयुष नगोरे आदि ने बधाई दी है।

खबर ये भी हैं :  Betul Today News : नि:शुल्क नेत्र शिविर कल

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button