Betul Today News : प्रशासनिक स्टॉफ को कुशल प्रबंधन के गुर सिखाये
Betul Today News: Teach the administrative staff the tricks of efficient management
आरडी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई पर्सनेलिटी डव्हलपमेंट वर्कशॉप

Betul Today News : (बैतूल)। जिले के ख्यातिनाम शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियो को क्वालिटी एजुकेशन कैरियर गाइडेंस देने के साथ ही वहां कार्यरत शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्टॉफ को क्षमतावर्धन के लिए समय-समय पर एजुकेशन एवं मैनेजमेंट एक्सपर्टस से मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। 28 जनवरी को आरडी पब्लिक स्कूल में आयोजित पर्सनेलिटी डव्हलपमेंट वर्कशॉप में संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल एवं रिसोर्स पर्सन सुश्री हिना अंसारी ने प्रशासनिक व नान टीचिंग स्टॉफ को कुशल प्रबंधन एवं क्षमतावर्धन की अत्याधुनिक तकनीको से अवगत कराया। (Betul Today News)
खबर ये भी हैं : Betul Today News : रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है: एसडीओपी
व्यक्तित्व विकास-क्षमतावर्धन का मार्गदर्शन दिया
आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित वर्कशॉप मेें शामिल प्रशासनिक एवं नॉनटीचिंग स्टॉफ को संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल ने समन्वय एवं सहयोग से काम करने, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, टीमवर्क, सामान्य प्रबंधन, क्षमता संवर्धन का मार्गदर्शन देकर कुशल प्रबंधन के गुर सिखाये। रिसोर्स पर्सन सुश्री हिना अंसारी वर्क डिस्ट्रीब्यूशन प्रजेंटेशन सहित कुशल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों और कौशल विकास को लेकर मार्गदर्शन दिया। कुशल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों के कौशल सीखने का विशिष्ट अवसर मिलने पर प्रशासनिक एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ ने शाला प्रबंधन के प्रति आभार जताया। (Betul Today News)
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : साहू समाज का हमेशा रहूंगा ऋणी: विधायक हेमंत खंडेलवाल




