Bhopal Crime News: 16 साल बंधक बनी महिला की मौत, प्रताड़ना के आरोप में पति गिरफ्तार
Bhopal Crime News: Woman held hostage for 16 years dies, husband arrested for torture
Bhopal Crime News: भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना में, 16 साल तक अपने ससुराल में बंधक बनाकर रखी गई एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने 9 दिन पहले ही महिला को उसके ससुराल से रेस्क्यू किया था, लेकिन उसकी हालत इतनी खराब थी कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें: Betul Garba Event: गरबा आयोजन के नाम पर चल रहा था कमाई का धंधा, शासन को लगा दिए राजस्व का चूना

मृतका रानू साहू (40) को उसके पिता किशन लाल साहू की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति योगेंद्र साहू और ससुराल वालों के चंगुल से छुड़ाया था। रेस्क्यू के समय रानू एक कमरे में रस्सी से बंधी मिली थी और उसका वजन सिर्फ 25 किलो रह गया था।
- यह भी पढ़े: Government New Order: जनप्रतिनिधियों के सामने ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठ सकेंगे अधिकारी, आदेश जारी
Bhopal Crime News: क्या था मामला?
रानू का विवाह 2006 में भोपाल निवासी योगेंद्र साहू से हुआ था। साल 2008 के बाद से उसके ससुराल वालों ने उससे मिलने नहीं दिया और उसे बंधक बनाकर रखा। ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने के बाद से रानू की हालत खराब होने की जानकारी पड़ोसियों ने किशन लाल को दी।

किशन लाल की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने लोकल थाने की मदद से रानू को रेस्क्यू किया। पुलिस ने योगेंद्र साहू पर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Bhopal Crime News: क्या कहते हैं परिजन?
पीड़िता के भाई शिव कुमार साहू ने बताया कि रानू के साथ अत्याचार किया जाता था और उसे भूखा-प्यासा रखा जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
आरोपी योगेंद्र साहू और ससुर ने रानू को मानसिक रोगी बताया है और बंधक बनाने के आरोपों से इनकार किया है।
- यह भी पढ़े: Indore Crime News: एससी-एसटी एक्ट के मामलों में बड़ा खुलासा, पीड़िताएं खुद कर रही हैं झूठे आरोप
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि एक महिला को 16 साल तक अपने ही घर में बंधक बनाकर रखा गया था। इस दौरान उसके साथ जो अत्याचार हुए, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह घटना एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है।
- यह भी पढ़ें: Today Betul News: बे मौसम बारिश की भेंट चढ़ा मासूम
___________________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक”करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



