Crime

Illegal Gambling: महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रहा लाखों का जुआ कारोबार

Illegal Gambling: Gambling business worth lakhs flourishing under the nose of police on Maharashtra border

Illegal Gambling: जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा से सटे गांवों में खुलेआम लाखों रुपए के दांव पर जुए का खेल चल रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।  

Illegal Gambling

सूत्रों के अनुसार, एनखेड़ी, धाबोना और अंबा माई पाट नाका जैसे सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ घर संचालित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अड्डों पर महाराष्ट्र के अमरावती, चांदूर बाजार और मोशी जैसे स्थानों से लोग पहुँचते हैं और लाखों के दांव लगाते हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि जुए की इस लत का शिकार केवल युवा नहीं, बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी बन रहे हैं। स्थानीय जानकारी के अनुसार, जुआ घर अक्सर स्थान बदलते रहते हैं ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। इन अड्डों पर शराब, भोजन और पानी जैसी तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि जुआरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : MP Politics 2025: नेतृत्व से दूर आदिवासी समाज, कब टूटेगा सियासी सन्नाटा?

Illegal Gambling: कई परिवारों की टूटी कमर

क्षेत्र में इस अवैध कारोबार के कारण सामाजिक ताना-बाना बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुए की लत ने कई परिवारों को आर्थिक बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। बच्चों तक का भविष्य खतरे में पड़ गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बिना इतने बड़े स्तर पर जुआ कारोबार का संचालन संभव नहीं है।

Illegal Gambling in Betul

Illegal Gambling: शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता

आठनेर क्षेत्र के जागरूक नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इस अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, क्षेत्रवासियों ने आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक स्थायी निगरानी तंत्र विकसित किया जाए।  

क्योंकि जब रक्षक ही उदासीन हो जाएं, तो समाज के पतन को रोक पाना कठिन हो जाता है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button