धर्मIndore

Indore News: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य सनातन रथ यात्रा का आयोजन

Indore News: Grand Sanatan Rath Yatra organized on the occasion of Lord Parshuram's birth anniversary

Indore News: संस्था कर्मअधीन द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य सनातन रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 29 अप्रैल मंगलवार को किया जाएगा।

Indore News

Indore News: अभिषेक मिश्रा ने बताया

संस्था के प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा का शुभारंभ शाम 6 बजे अटल द्वार से होगा। यात्रा अटल द्वार से प्रारंभ होकर जीण माता मंदिर तथा पाटनीपुरा चौराहा से होती हुई पुनः अटल द्वार पर आकर सम्पन्न होगी।

समापन स्थल पर भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती की जाएगी और उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए विशेष आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है।

Indore News

Indore News: संस्था की अपील

संस्था कर्मअधीन ने सर्व हिंदू समाज से इस शुभ अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि धर्म और संस्कृति के प्रति एकजुटता का संदेश दिया जा सके।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button