Chhindwara News: कैलाश विजयवर्गीय का छिंदवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत एकजुट नजर आई भाजपा
Chhindwara News: Kailash Vijayvargiya got grand welcome in Chhindwara, BJP looked united
Chhindwara News: प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर संभाग का लोकसभा चुनाव कलस्टर प्रभारी बनाए जाने के बाद छिंदवाड़ा की धरा में प्रथम नगर आगमन हुआ। एक दिवसीय दौरे मे आए विजयवर्गीय जी ने भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की मैराथन बैठक ली पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जितना भाजपा के लिए एक कड़ी चुनौती है भाजपा इस बार प्रदेश में मिशन 29 के तहत सभी जगह कमल खिलाना चाहती है पिछले चुनाव में 28 सीटों पर भाजपा ने फतह किया था इकलौती छिंदवाड़ा लोकसभा में करारी शिकस्त मिली थी कैलाश जी ने कहा भाजपा छिंदवाड़ा लोकसभा एक लाख से ज्यादा मतों से विजयी होगी 29 का मिशन प्रदेश में सफल होगा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी ने भी पूर्व में यही बात कही थी भाजपा का स्पष्ट मिशन है 29 की 29 नगरीय विकास एवं आवासीय मंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था और यह बात सही भी है छिंदवाड़ा में बिखरी हुई भाजपा एकजुट नजर आई नाथ जी के भाजपा में आने की अपवाहों पर विराम लगाते हुए कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा पुराने फल बाजार से कोई नहीं लाता उनके लिए भाजपा में प्रवेश का सवाल ही नहीं उठता।



