Kinetic Electric Luna : एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी E-Luna, सिंगल चार्ज पर देती है 110 km की रेंज, जानें कीमत
Kinetic Electric Luna: E-Luna will once again be seen running on the roads, gives a range of 110 km on a single charge, know the price

| WHATSAPP GROUP |
|
Kinetic Electric Luna : काइनेटिक ग्रीन अपनी पॉपुलर मोपेड ई-लूना को आज लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2024 शुरू कर दी थी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सेल करेगी। अभी तक ग्राहकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को पहले ही दिन इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी थी। बता दें कि कंपनी ने 500 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू की है।
खबर ये भी हैं : HP Spectra x360 : HP लेकर आया AI फीचर्स वाले Laptop, 2 स्क्रीन साइज में है उपलब्ध, जानें कीमत
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Kinetic Electric Luna)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे फिलहाल सिर्फ ओसन ब्लू के सिंगल कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। मोटर का टाइप भी 2 Watt है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 km/h तक होगी। कंपनी इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी देगी। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें ट्यूब टायर का इस्तेमाल किया है। इसमें फिक्स्ड बैटरी मिलेगी या स्वैपेबल, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसका टॉर्क 22 nm होगा। इसके कंसोल में स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी SOC, DTE, डायरेक्शन इंडिकेटर, हाई बीम इंडिकेटर, रेडी सिंबॉल जैसी डिटेल मिलेगी।
खबर ये भी हैं : Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत
इसमें टेल और टर्न के लिए फिलामेंट मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक और बैक में डुअलशॉक सस्पेंशन दिया है। ई-लूना की लंबाई 1. 985 m, चौड़ाई 0. 735 m, ऊंचाई 1. 036 m और व्हीलबेस 1335 mm है। इसकी सीट की हाइट 760 mm और कर्ब वेट 96 kg है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन 96 kg है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। इसकी कीमत 71,990 रुपए होगी। वहीं, ग्राहक इसे 2,500 रुपए मंथली EMI भी खरीद पाएंगे। शुरुआत में कपनी 50 हजार ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेगी। (Kinetic Electric Luna)
खबर ये भी हैं : Kia Seltos : नई SUV लोगो को बना रही अपना दीवाना, हर घंटे 20 यूनिट हो रहीं बुक, जबरदस्त फीचर्स है लैस
फुल चार्ज पर मिलेगी इतनी रेंज (Kinetic Electric Luna)
डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक लुना अधिक व्यावहारिकता प्रदान करने के लिए ओरिजिनल की तरह एक यूटीलीटेरियन डिजाइन के साथ आएगी। ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर के विपरित ई-लुना में LED की बजाय हलोजन लाइट मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक लुना में बैटरी कैपसिटी कितनी होगी या मोटर स्पेसिफिकेशन्स क्या मिलेंगे इससे जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ई-लुना फुल चार्ज पर लगभग 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है। इसके साथ ही ये अपने सेगमेंट में प्रतियोगियों से मुकाबला करेगी। अन्य अहम फीचर में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने की उम्मीद है। (Kinetic Electric Luna)
खबर ये भी हैं : Infinix Smart 8 : 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ आ रहा धांसू Smart 8 फोन, कीमत होगी 8 हजार से भी कम
कीमत (Kinetic Electric Luna)
बता दें कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ई-लूना 1 लाख रुपये से कम कीमत में बताई जा रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी कई जगह 71 हजार से 80 हजार के बीच बताई जा रही हैं। ऐसे में आज देश में लॉन्च होने वाली ई-लूना लोगों के दिलों में कितनी जगह बना पाएगी ये तो वक्त ही बताएगा।
खबर ये भी हैं : Bajaj Chetak EV : बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोगो को बना रही दीवाना, मात्र इतने रूपयों में ले जाए घर, जानें जबरदस्त फीचर्स






