Moto G04 5G : 15 फरवरी को होगी Moto G04 की धमाकेदार एंट्री, AI कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, जानें डिटेल
Moto G04 5G: Moto G04 will have a big entry on February 15, will get strong battery with AI camera, know details

| WHATSAPP GROUP |
|
Moto G04 5G : Motorola की तरफ से Moto G04 स्मार्टफोन लॉन्च को कंफर्म कर दिया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G04 को भारत में 15 फरवरी लॉन्च किया जाएगा। यह G सीरीज का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन है। अगर आपका बजट कम है, तो Moto G04 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें ग्राहकों को 6. 6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन Unisoc T606 SoC 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
खबर ये भी हैं : Royal Enfield Hunter 350 : सिर्फ 25 हजार में घर लाए Hunter 350, धांसू लुक के साथ मिलेंगे ये फिचर्स, जानें डिटेल्स
स्पेसिफिकेशन्स (Moto G04 5G)
यह फोन 6। 6 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फ़ोन Unisoc SoC चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन मैं 16MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलेगा। Moto G04 स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे फ़ोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें आपको रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी भी शामिल है। फोन 4 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के सपोर्ट के साथ आएगा। Moto G04 Android 14 पर चलेगा। इसमें IP52 की रेटिंग भी दी जाएगी। Moto G04 स्मार्टफोन चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा।
खबर ये भी हैं : Poco X6 5G : खुशखबरी! 64MP कैमरा वाले Poco X6 की सेल शुरू, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 3 हजार का बंफर डिस्काउंट
रैम और स्टोरेज (Moto G04 5G)
फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट से ये संकेत भी मिलता है कि मोटो का नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलेगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6. 6-इंच डिस्प्ले होगा। इसके अलावा सेल्फी शूटर के लिए स्क्रीन में एक सेंट्रली अलाइन होल पंच कटआउट मिलेगा। यह Unisoc T606 SoC से लैस होगा और 2 रैम और स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी स्मार्टफोन को 4GB+64GB और 8GB+128GB में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें वर्चुअल रैम का फीचर भी दिया गया है, ऑनबोर्ड मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
खबर ये भी हैं : Poco X6 5G : खुशखबरी! 64MP कैमरा वाले Poco X6 की सेल शुरू, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 3 हजार का बंफर डिस्काउंट
कैमरा (Moto G04 5G)
ऑप्टिक्स के लिए, Moto G04 में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। दावा किया गया जा रहा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर “102 घंटे” तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और अधिकतम 22 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा, ग्राहकों को डॉल्बी एटमॉस-एन्हांस्ड स्पीकर भी मिलेंगे। स्मार्टफोन की मोटाई की बात करें तो वो 7. 99 मिमी होगी और इसका वजन 178। 89 ग्राम होगा। कंपनी पहले ही Moto G04 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है। इस बेस मॉडल हैंडसेट की कीमत यूरोप में 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 119 (लगभग 10,640 रुपये) से शुरू होती है। अभी भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसकी कीमत इसके ही आसपास होने की उम्मीद है। (Moto G04 5G)
खबर ये भी हैं : Tata Tigor & Tiago iCNG AMT : Tata ने लॉन्च किया Tiago और Tigor CNG का ऑटोमेटिक (AMT) वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत
कीमत (Moto G04 5G)
येह फोन 7. 99mm पतले डिज़ाइन के साथ आ सकता है, जो इसे बेहद पतला और स्टाइलिश बनाता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है। फोन में 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा। Moto G04 को आप Flipkart, Motorola .com और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसकी भारत में अनुमानित कीमत 10,640 रूपये है। (Moto G04 5G)
खबर ये भी हैं : Kinetic Electric Luna : एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी E-Luna, सिंगल चार्ज पर देती है 110 km की रेंज, जानें कीमत







