ट्रेंडिंग

MP IAS Transfers 2024: तीन IAS अधिकारियों को सौंपी गई जिलों की अहम जिम्मेदारी

MP IAS Transfers 2024: Important responsibility of districts given to three IAS officers

MP IAS Transfers 2024: मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने प्रशासनिक कार्यसुविधा के दृष्टिगत एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के तबादलों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तीन प्रमुख अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें जिलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। 

MP IAS Transfers 2024
MP IAS Transfers 2024

MP IAS Transfers 2024: सौम्या आनंद को शहडोल की जिम्मेदारी

2021 बैच की IAS अधिकारी सौम्या आनंद, जो अपनी नई पदस्थापना का इंतजार कर रही थीं, उन्हें अब शहडोल जिले का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है। सौम्या आनंद की नियुक्ति से शहडोल में प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

MP IAS Transfers 2024: कार्तिकेय जायसवाल बने बालाघाट के सहायक कलेक्टर

2022 बैच के IAS अधिकारी कार्तिकेय जायसवाल, जो अभी तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे, उन्हें बालाघाट जिले का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है। उनके प्रशासनिक अनुभव से बालाघाट जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलने की संभावना है।

MP IAS Transfers 2024
MP IAS Transfers 2024

MP IAS Transfers 2024: विशाल धाकड़ को धार की जिम्मेदारी

2022 बैच के ही IAS अधिकारी विशाल धाकड़, जो वर्तमान में वन विभाग में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे, अब धार जिले के सहायक कलेक्टर बनाए गए हैं। धार जिले में वन और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

MP IAS Transfers 2024
IAS Transfer

MP IAS Transfers 2024: प्रशासनिक बदलाव से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

इन तबादलों से शासन की मंशा स्पष्ट है कि जिलों में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए और विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए। इन तीनों अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन को मजबूती मिलेगी और जनता के हितों से जुड़े कार्यों में गति आएगी। 

इस नई पदस्थापना से संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली और अनुभव का लाभ इन जिलों के प्रशासनिक और विकास कार्यों में आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

___________________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button