Multai Police News: फिर विवादों में मुलताई टी आई, एबीवीपी ने लगाए आरोप
Multai Police News: Multai TI in controversy again, ABVP made allegations
Multai Police News: मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में प्रकाश पवार नामक एक व्यक्ति को रात में उठाकर थाने ले जाया गया और वहां उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। जब प्रकाश के परिजन उसे बचाने पहुंचे, तो उनके भाई दीपेंद्र पठाड़े के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ।

दीपेंद्र, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक हैं, ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह थाने पहुंचे, टीआई ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया और उनके साथ मारपीट की। इसके साथ ही टीआई ने संगठन के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया।
- यह भी पढ़ें : Multai Police News: डांसिंग पुलिस का अमानवीय चेहरा
Multai Police News: पहले भी रहे हैं विवादों में
राजेश सातनकर का कार्यकाल पहले भी विवादों से घिरा रहा है। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुलताई थाने में एक युवक को खिड़की से बांधकर पीटते हुए देखा गया था। इसके बावजूद, अब तक उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
- यह भी पढ़ें : Multai Police News 2: एस आई हटे, टी आई बचे
Multai Police News: सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली
लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने मुलताई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय लोग और संगठन अब इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul Police News: पुलिस ने खिलाड़ी पकड़े या खबाड़
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



