Rajasthan News: मासूम का किडनेपर से गहरा नाता , लिपटकर रोने लगा मासूम, देखे विडियो
Rajasthan News: Innocent has a deep connection with the kidnapper, the innocent started crying after hugging him
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से एक बेहद भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है| 14 महीने पहले अगवा किये गए मासूम बच्चे को जब पुलिस ने उसकी माँ से मिलाया तो वो उस किडनैपर से लिपटकर रोने लग गया |

यह भी पढ़े : Kolkata Crime News: कोलकाता मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की दर्दनाक हत्या, सीसीटीवी ने खोला राज!
Rajasthan News: बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया | आरोपी एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल है | जो अपना हुलिया बदल कर एक साधू के रूप में रह रहा था | उस बच्चे को उसने अगवा कर अपने साथ रखा हुआ था | बच्चा किडनैपर के पास से अपनी माँ के पास नही जा रहा था , वह जोर जोर से रोने लगा , यह द्रश्य देखकर आरोपी भी भावुक हो गया|
Rajasthan News: क्या है इस घटना के पीछे की जानकारी?
दरअसल , इस बात को जानकर सभी को हैरानी हुई की आखिर इतने लम्बे समय तक बच्चा किडनैपर के साथ कैसे रह पाया और उसके साथ इतना भावुक क्यों हो गया | कुछ लोगो का मानना है की हो सकता है किडनैपर ने बच्चे की अच्छी देखभाल की हो और फिर बच्चे ने किडनैपर को अपना पिता समझ लिया हो |
यह भी पढ़े : Maharashtra News: महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं , दोषी कोई भी हो सजा मिलेगी – पीएम मोदी
Rajasthan News: किडनैपरह ही था बच्चे का पिता ….
इस पूरे घटनाक्रम के होने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ , जिसमे आरोपी ने कहा है की वह ही उस बच्चे का पिता है | आरोपी डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी तैयार है | उसने पुलिस को कहा है की उसने इतने महीनो तक अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल की , उसे नए कपड़े , खिलौने और ज़रूरत की सारी चीज़े ला कर दी |
फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है | अभी तक यह सामने नहीं आया है की उसने उस बच्चे का किडनेप क्यों किया |
__________________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



