Betul News : मारपीट के प्रकरण में आरोपी के अतिक्रमित घर और प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
Betul News: In the case of assault, bulldozer ran on the encroached house and property of the accused.
प्रशासन सख्त, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन माह पुराना प्रकरण संज्ञान में आते ही प्रशासन ने की कार्रवाई

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul News : युवक को नग्न कर बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी सोहराब हुसैन उर्फ चैंट, रिंकेश चौहान, सोहेल और 3 से 4 लडक़ों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने मुख्य आरोपी सोहराब हुसैन उर्फ चैंट के मकान के अतिक्रमित भाग एवं अन्य अतिक्रमित प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : वैभव गुप्ता के हास्य व्यंग्य से हंसते-हंसते लोटपोट हुए दर्शक

Betul News : मारपीट के प्रकरण में आरोपी के अतिक्रमित घर और प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
श्री सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ प्रारंभ करवा दी। इनमें एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस पूरी सक्रियता से प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि 12 बजे किसी व्यक्ति द्वारा मुझे एक वीडियो भेजा गया। भेजने वाले ने यह वीडियो अन्य लोगों को भी भेजा था। वीडियो में एक युवक को नग्न अवस्था में उल्टा टांग कर एक व्यक्ति लगातार पीट रहा था। पुलिस द्वारा पीटने वाले व्यक्ति की पहचान थाना कोतवाली के अंतर्गत आशीष परते पिता देवी सिंह परते 24 वर्ष निवासी ग्राम बांसपानी के रूप में की गई। यह घटना 15 नवंबर के आसपास की बताई गई है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : खेड़ी सावलीगढ़ पंचायत में चल रही सचिव की भर्राशाही
Betul News : मारपीट के प्रकरण में आरोपी के अतिक्रमित घर और प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
पुलिस द्वारा पीडि़त को तलाशकर उससे घटना का विवरण प्राप्त किया गया। वीडियो एवं युवक द्वारा बताए आधार पर 6 से 7 लडक़ों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अपराधी पटेल वार्ड मुलताई निवासी मो.सोहेल पिता मो.सलीम कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल रवाना कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि आरोपी साहेबराव हुसैन आपराधिक प्रवृत्ति की गतिविधियों में पहले भी लिप्त रहा है। आरोपी द्वारा निवास स्थान पर किए अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर हटाया गया।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : आरडीसीसी के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में अदभूत-अविश्वसनीय एवं अतुलनीय सफलता हासिल की



