बैतूल

Betul Today News : खेड़ी सावलीगढ़ पंचायत में चल रही सचिव की भर्राशाही

Betul Today News: Secretary's rule is going on in Khedi Savligarh Panchayat.

नीलामी ठेकेदार को कार्यालय बुलाया, सचिव खुद नहीं पहुंचे

Betul Today News : खेड़ी सावलीगढ़ पंचायत में चल रही सचिव की भर्राशाही

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Today News : (बैतूल)। खेड़ी सावलीगढ़ ग्राम पंचायत में किस तरह से मनमानी और भर्राशाही चरम पर है, इसका अंदाजा पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली से लगाया जा सकता है। बाजार का ठेका नहीं मिलने से परेशान नीलामी ठेकेदार को पंचायत कार्यालय बुलाया गया परंतु सचिव खुद पंचायत में नहीं पहुंचे। घंटों इंतजार करने के बाद भी सचिव कार्यालय नहीं पहुंचे। सचिव के इस रवैये से पूरे गांव के ग्रामीण परेशान हो गए हैं। फरियादी प्रह्लाद पिता कल्लू राठौर ने बताया पंचायत सचिव धनवान सिंह ने हाटबाजार नीलामी के संबंध में 14 फरवरी को बुलाया। वे पंचायत कार्यालय के चक्कर काटते रहे लेकिन खुद ही सचिव पंचायत नही आया। (Betul Today News)

खबर ये भी हैं : Betul Samachar : आरडीसीसी के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में अदभूत-अविश्वसनीय एवं अतुलनीय सफलता हासिल की

Betul Today News : खेड़ी सावलीगढ़ पंचायत में चल रही सचिव की भर्राशाही

उन्होंने आरोप लगाया पंचायत में मनमानी हावी है। सचिव की लापरवाही के कारण शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। शासन की योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। शिकायतों के बावजूद जनपद स्तर के अधिकारी मामले को दबाए बैठे हैं। उन्होंने बताया नीलामी होने के बाद भी बोलीदार को हाट बाजार का ठेका नहीं दिया जा रहा। जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी सचिव के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही। विगत 8 फरवरी को हॉट बाजार की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद भी प्रहलाद पिला कल्लू राठौर को बाजार का ठेका नहीं दिया जा रहा है। आवेदक ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव द्वारा अंतिम बोली लिखकर स्टांप देने से इनकार किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। (Betul Today News)

खबर ये भी हैं : Betul Today News : हथेली पर ओम लिख किया शिक्षा का शुभारंभ, बसन्त पंचमी उत्सव, विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button