बैतूल

Betul News : सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Betul News: Reunion organized for senior girl students

सार्थक पहल बदलाव हमसे है संस्थान के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

Betul News : सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का हुआ आयोजन

 WHATSAPP GROUP

Join Now

Betul News : (बैतूल)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की निशुल्क तैयारी करने के लिए जिला मुख्यालय बैतूल में स्थित सार्थक पहल बदलाव हमसे है संस्थान की छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सार्थक पहल बदलाव हमसे हैं के संचालक शंकर सातनकर, श्रीमती सरोज सातनकर को बधाई देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंतचंद्र दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पांढुर्णा से सेबी के स्मार्ट ट्रेनर जितेंद्र धुन्डे अपनी टीम के साथ में उपस्थित रहे।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : हमारे कटे बाल किसी के मायूस चेहरों की बनेंगे मुस्कान

Betul News : सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का हुआ आयोजन

डैनी सावन कुमार द्वारा अपनी सुमधुर आवाज में प्रार्थना, गीत, देशभक्ति गीत एवं अन्य नगमों से छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। शासकीय संजय निकुंज सीता डोंगरी के उद्यानिकी अधिकारी नागेंद्र शरणकर ने छात्राओं को संबोधित कर शुभाशीष दिया। खेल विभाग से जुड़े राधेलाल बनखेड़ी ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को नित नई ऊंचाइयां देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री दुबे ने अपने वास्तविक जीवन के उदाहरण देकर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जितेन्द्र धुन्डे ने शेयर बाजार, निवेश के विषय में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के संचालक श्री सातनकर ने अपने संस्थान की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रेरणास्पद संस्मरणों से छात्र छात्राओं को निरन्तर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

खबर ये भी हैं : Betul News : वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Betul News : सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Betul News : सीनियर छात्राओं के लिए मिलन समारोह का हुआ आयोजन

संस्था के सीनियर छात्रों में प्रमोद पवार, पुनीत डोंगरे, श्रीमती अनामिका भूमरकर, सतीश नागले व छात्र-छात्राओं को उपलब्धियों के आधार पर मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सार्थक पहल के होनहार छात्र अमरदीप भालेकर और उनकी टीम द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि सार्थक पहल बदलाव हमसे है बैतूल में स्थित एक संस्थान है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाता है। इस संस्थान में किसी भी प्रकार से कोई फीस नहीं ली जाती है। वर्तमान में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2024 प्रारम्भिक परीक्षा के लिए नए बेच में ऑनलाइन ऑफलाइन 350 से अधिक बच्चे इस संस्थान में अध्यनरत है। सभी अतिथियों ने इन बच्चों को शुभकामनाएं दी।

खबर ये भी हैं : Betul News : एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए जमा हुए 225 आवेदन

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button