बैतूल

Betul Plantation News : शिक्षकों ने शिक्षिका की स्मृति में 101 पौधे लगाए

Betul Plantation News: Teachers planted 101 saplings in memory of the teacher.

Betul Plantation News : शिक्षकों ने शिक्षिका की स्मृति में 101 पौधे लगाए

WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Plantation News : (भीमपुर)। पर्यावरण बचाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को देखते हुए विगत पच्चीस वर्षो से लगातार पर्यावरण बचाने में संघर्ष कर जनजाग्रति का कार्य कर रहें हैं। इसी उद्देश्य को लेकर समाजसेवी मदनलाल डढोरे के द्वारा आतिथ्य सत्कार, विवाह समारोह, जन्मदिन, श्रद्धांजली, अन्य कार्यक्रमों में उपहार में सामग्री ना देकर पौधा भेंट करते हैं। व्यवस्था के अनुसार रोपण भी किया जाता है। साथ ही लोगों को पेड़ ना काटने व अधिक से अधिक पौधे लगाने की समझाईश भी देते हैं। (Betul Plantation News)

खबर ये भी हैं : Betul Today News : उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से कलेक्टर ने की सौजन्य भेंट

रविवार को शिक्षिकों ने स्व.शिक्षिका सुबरती धुर्वे की स्मृति में प्रथम पुण्य स्मरण व रामचरित मानस पाठ के समापन के अवसर हिड़ली में खेतों की मेंढ़ों पर अनेक प्रजाति के 101 पौधों का रोपण कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर शिक्षिक हरिशंकर धुर्वे, मदनलाल डढोरे, ओमप्रकाश साहू, प्रभाकर पंवार, अशोक राठौर व अनेक शिक्षक शिक्षकाएं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन से निश्चित ही लोगों में पर्यावरण बचाने और पौधे लगाने की भावना का विकास होगा।

खबर ये भी हैं : Betul Samachar : भाजपा ने शुरू किया शक्ति वन्दन अभियान, जिला कार्यशाला में स्व सहायता समूह की बहनो का किया सम्मान

जीवन भर पर्यावरण के लिए करेंगे काम (Betul Plantation News)

लगातार पच्चीस वर्षो से किसी ना किसी रूप में लोगों में जनजाग्रती लाने के लिए लगातार पर्यावरण के लिए काम किया जा रहा है। श्री डढोरे का कहना है कि जीवन की अंतिम सांस तक पर्यावरण बचाने के लिए काम करेंगे। जिससे वन कटने से बचें और हरियालीयुक्त वातावरण बना रहे। जिसमें जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है।

खबर ये भी हैं : Betul News : आदिवासी अत्याचार पर हमलावर हुआ सर्व आदिवासी समाज, जनसभा में सांसद के खिलाफ फूटा आक्रोश

सुबह की शुरूआत ही होती है पर्यावरण बचाने से (Betul Plantation News)

वन बचाने व पर्यावरण को हरा-भरा रखने के उद्देश्य को लेकर लगातार काम करने वाले मदनलाल डढोरे का कहना है कि प्रतिदिन किसी ना किसी रूप में पर्यावरण को बचाने के लिए काम करता हूं और करता रहूंगा। अनेक संगठनों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में भी अभियान जारी रखना ही मेरा उद्देश्य है।

खबर ये भी हैं : Betul News : नल जल योजना, लापरवाह ठेकेदारों को दे नोटिस: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button