बैतूल

Poclain Missing Case Betul: पंचनामे में जप्ती तो बनी थी, फिर पोकलेन गई कहां

Poclain Missing Case Betul: The seizure was made in the Panchnama, then where did the Poclain go

Poclain Missing Case Betul: आश्चर्य कि बात है कि सरकारी दस्तावेज होने के बाद भी पुलिस और अफसर माल और मामले को बड़ी ही चालाकी से रफादफा करने का माद्दा रखते हैं, उन्हें कानून और किसी तरह की कार्रवाई का जरा भी खौफ नहीं है, क्योंकि ब्यूोरोक्रेसी को ये अपनी जेब में समझते हैं, क्योंकि ये उसका हिस्सा हैं।

Poclain Missing Case Betul

Poclain Missing Case Betul: गायब हुई पोकलेन

18 मार्च 2025 को एक खेत में कुआ खोदते समय विस्फोटक, दो ट्रैक्टर सहित एक पोकलेन मशीन जब्त की गई थी, पंचनामे पर भी पोकलने मशीन की जब्ती बताई गई है, लेकिन मामले के आठनेर थाने तक पहुंचते-पहुंचे दो ट्रैक्टर ही बचे और पोकलेन मशीन गायब हो गई और अब तक गायब है।

Poclain Missing Case Betul: पंचनामा में पोकलेन का जिक्र

मजे की बात तो यह है कि राजस्व अमले और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे ंइस मामले का पंचनामा बनाया गया है, उस पंचनामे में बाकायदा पोकलेन का जिक्र है, लेकिन आठनेर थाना आते आते या थाने पोकलने कहां से लापता हुई पता नहीं है…

Poclain Missing Case Betul

Poclain Missing Case Betul: ये है पूरा मामला…

18 मार्च 2025 को आठनेर के एक खेत में एक किसान द्वारा कुआं खुदाई का काम करवाया जा रहा था, यहां आठनेर नायब तहसीलदार, पुलिस प्रशासन और राजस्व निरीक्षक की टीम को सूचना मिली कि खेत में बिना लाइसेंस आयुध सामग्री (विस्फोटक) का उपयोग किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां तहसीलदार कीर्ति डहेरिया, टीआई बबिता धुर्वे समेत राजस्व का अमला, पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए। यहां टीम द्वारा मौके पर दो ट्रैक्टर जिसमें रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट नहीं थी, उन्हें जब्त किया गया इसके अलावा एक पोकलेन मशीन भी जब्त की गई जिसमें भी नंबर और रजिस्ट्रेशन नहीं मिला।

इस पंचनामे पर पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार चार लोगों के बाकायदा सील साइन हैं और यह पंचनामा भैंसदेही एसडीएम को बनाकर दिया गया है।

Poclain Missing Case Betul

Poclain Missing Case Betul: गौर करने की बात

एसपी साहब आप गौर कीजियेगा जब्त दो ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन आठनेर थाने तक पहुंची लेकिन यहां से बिना किसी सुपुर्दगी के बाद पोकलेन मशीन गायब हो गई।

Poclain Missing Case Betul

Poclain Missing Case Betul: इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी नहीं मिली

मार्च के महीने में हुई इस कार्रवाई को लगभग तीन माह पूरे होने को हैं, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी पोकलेन मशीन का अता-पता नहीं है ।जबकि इस मामले की जानकारी राजस्व, पुलिस और यहां तक की कलेक्टर और कमिश्नर को भी है…।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button