Yamaha FZ-X Chrome : Yamaha ने लॉन्च किया FZ X Chrome कलर वेरिएंट, जानिए इसके धांसू फीचर और कीमत
Yamaha FZ-X Chrome: Yamaha launches FZ Chrome color variant, know its cool features and price

| WHATSAPP GROUP |
|
Yamaha FZ-X Chrome : यामाहा इंडिया मोटर ने अपनी पॉपुलर और दमदार बाइक FZ-X के लिए नया कलर ऑप्शन पेश किया है। वैसे तो यह कंपनी हर सेगमेंट में अच्छी बाइक बनाती है लेकिन यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक की बात ही कुछ अलग है। यामाहा FZ-X क्रोम जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट और शानदार डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया है इस बाइक के लुक से लेकर फीचर्स तक ग्राहक इसके दीवाने हैं। लुक के मामले में यह धांसू बाइक KTM और बुलेट को भी टक्कर दे रही है ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बाइक को किफायती बजट में बाजार में पेश किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं 2024 यामाहा FZ-X क्रोम के बारे में….. (Yamaha FZ-X Chrome)
खबर ये भी हैं : HP Spectra x360 : HP लेकर आया AI फीचर्स वाले Laptop, 2 स्क्रीन साइज में है उपलब्ध, जानें कीमत

Yamaha FZ-X Chrome कलर में फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 149 सीसी का इंजन मिलता है, जो 7,250 rpm पर 12.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 13.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और फ्रंट में सिंगल चैनल ABS फीचर मिलता है। इसके अलावा बाइक के रियर ब्रेक में डिस्क ब्रेक, मल्टी फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, LED हेडलाइट्स, रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है।
खबर ये भी हैं : Kia Seltos : नई SUV लोगो को बना रही अपना दीवाना, हर घंटे 20 यूनिट हो रहीं बुक, जबरदस्त फीचर्स है लैस
दमदार इंजन और कमाल का माइलेज (Yamaha FZ-X Chrome)
Yamaha FZ-X बाइक में 149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 12.2bhp और 13.3Nm का पावर देता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। 17 इंच अलॉय व्हील्स पर चलने वाली ये बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस है। दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का वजन सिर्फ 139 किलो (कर्ब) है और इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक है। (Yamaha FZ-X Chrome)
खबर ये भी हैं : Tata Curvv SUV : Tata ने पेश किया शानदार SUV, 1.5 लीटर डीजल के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
कीमत (Yamaha FZ-X Chrome)
आपको बता दें कि 2024 यामाहा FZ-X क्रोम को कंपनी ने 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है। इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज यानी 7 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी क्रूजर बाइक का क्रोम कलर एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है। यामाहा ने इस बाइक को हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी शो 2024 में शोकेस किया था। (Yamaha FZ-X Chrome)
खबर ये भी हैं : Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत





