Betul News : हीट एण्ड रन काले कानून के खिलाफ 16 को होगा प्रदर्शन
Betul News: There will be a protest on 16th against the heat and run black law.
गृह मंत्री अमित शाह के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul News : (बैतूल)। हीट एण्ड रन काले कानून के खिलाफ एक बार फिर 16 फरवरी को ड्राइवरों द्वारा ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के बैनर तले जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर प्रर्दशन किया जाएगा। ऑटो चालक एकता यूनियन सीटू के महासचिव शेख वकील ने बताया ऑटो चालक एकता यूनियन सीटू के तत्वावधान में जिलेभर के बस, ट्रक, टैक्सी, कार, ऑटो चालक 16 फरवरी को 11 बजे सागौन बाबा दरबार में एकत्रित होकर रैली निकालकर गृह मंत्री अमित शाह के नाम बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इसी मुद्दों को लेकर 1 फरवरी को शाम 6 बजे सागौन बाबा दरबार में यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : षटतिला एकादशी पूजन अनुष्ठान समारोह 6 फरवरी को
Betul News : हीट एण्ड रन काले कानून के खिलाफ 16 को होगा प्रदर्शन
जिसमें प्रमुख रूप से यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता ऑटो चालक एकता यूनियन सीटू के अध्यक्ष मनोहर आठनकर ने की। इस बैठक में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित तिवारी, उपाध्यक्ष संजू आठनकर, शेख अकील, कार्यवाहक महासचिव हरदीप सिंह, सचिव नितेश चंदेलकर, अमित जैसवाल, कलीम खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, बबलू साहू, मंगल प्रसाद आर्य, संतोष परिहार, पुष्पेन्द्र श्रीवास, पवन बोरासी आदि शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड कुन्दन राजपाल ने कहा यह केंद्र की भाजपा सरकार गरीब कमजोर वर्ग का शोषण करने वाली सरकार है, देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है, उन्हीं के हितों के लिये कानून बनाती हैं।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर महापुरुषों की प्रतिमा लगाने शिवसेना ने शुरू की मुहिम
Betul News : हीट एण्ड रन काले कानून के खिलाफ 16 को होगा प्रदर्शन
आप ड्राइविंग लाईसेन्स के साथ साथ हजारों रूपये का बीमा करवाते हो, वह इसलिए कि कभी भूलवश कोई दुर्घटना हो जाए तो दुर्घटनाग्रस्त को मुआवजा मिल जाए और ड्राइवर को कोर्ट से जमानत मिल जाए होता यही था। लेकिन अब इस नये हिंट एंड रन कानून से एक्सीडेंट होने पर वाहन चालक को 10 वर्ष की सजा और 7 लाख रूपये का जुर्माना है। यह बिलकुल भी न्याय संगत नही है। ड्राइवर 5, 7 हजार रूपये माह में बस, ट्रक, टैक्सी चलाकर किसी प्रकार अपना परिवार चलाता है। जिस ड्राइवर ने पूरी जिन्दगी भर में 1 लाख रूपये इकट्ठे नही किये वह 7 लाख रूपये का जुर्माना कहां से देगा। अगर उसे 10 वर्ष की सजा हो गई तो उसका परिवार सड़क पर आ जाएगा। उन्होंने काले कानून के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करने का आग्रह किया। ड्राइवरों से अपील की है कि सभी यूनियन के सदस्य बनकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर एकता की ताकत दिखाए।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : अतिक्रमको के पुर्न व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल निरीक्षण



