बैतूल

Bhimpur Janpad News: सौंदर्यीकरण या भ्रष्टाचार? हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर उठे सवाल

Bhimpur Janpad News: Beautification or corruption? Questions raised on cutting of green trees

Bhimpur Janpad News: भीमपुर जनपद में सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है, वहीं इस तरह की घटनाएं प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े करती हैं। मामला तब और गंभीर हो जाता है जब यह जनपद भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों में पहले से ही बदनाम है। 

Bhimpur Janpad News

Bhimpur Janpad News: कटाई पर प्रशासन का मौन रवैया

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं। इससे जनपद में काम करने वाले सचिव और कर्मचारियों पर कोई दबाव नहीं बनता। इस बार भी यह देखने की बात होगी कि जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन क्या कदम उठाते हैं, या हमेशा की तरह मौन रहते हैं।  

Bhimpur Janpad News: पर्यावरण संरक्षण को लगी ठेस

इस घटना ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। हरियाली से भरपूर इलाके में पेड़ों की कटाई केवल सौंदर्यीकरण के नाम पर की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कार्रवाई का कोई ठोस आधार नहीं है और यह केवल भ्रस्टाचार का नया तरीका है।  

Bhimpur Janpad News

Bhimpur Janpad News: भ्रष्टाचार में अव्वल रहता भीमपुर जनपद

भीमपुर जनपद में पहले भी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। यही कारण है कि सचिव और अन्य कर्मचारियों पर कोई दबाव नहीं रहता।  

Bhimpur Janpad News: जिले के कप्तान की सख्ती के बाद बढ़ीं उम्मीदें

हाल ही में जिले के एसपी ने पेड़ कटाई मामले में दो आरक्षकों को निलंबित किया था। इससे लोगों को उम्मीद है कि जिला पंचायत सीईओ भी इस मामले में सख्त कदम उठाएंगे। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो यह मामला भी प्रशासनिक लापरवाही की फाइलों में दबकर रह जाएगा।  

Bhimpur Janpad News

Bhimpur Janpad News: अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, या यह भी एक और अनसुना मामला बनकर रह जाएगा।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button